सरायपाली -/ निरीक्षण के दौरान कमी पाई जिसको पूरा करने के लिए 4 स्कूलो में जनपद अध्यक्ष द्वारा शाला परिवार को नया ध्वनि विस्तारक यंत्र का पूरा सेट भेट किया , स्वास्थ्य कर्मी, सरायपाली थाना में कार्यरत टी. आई. को रक्षा बंधन के रक्षा सूत्र
सरायपाली हेमन्त वैष्णव
सरायपाली जनपद अध्यक्ष कुमारी भास्कर ने कई बार शाला के कार्यक्रम में,शाला निरीक्षण आदि में शाला में उपस्थित होते रहते हैं जिसमें उन्होंने स्कूल के आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में ध्वनि विस्तारक यंत्र की कमी पाई जिसको पूरा करने के लिए आज उन्होंने अपने मद से 15 वें वित राशि सांस्कृतिक विषय अंतर्गत नया ध्वनि विस्तारक यंत्र का पूरा सेट पझरापाली के प्रा.
शाला, माध्य . शाला ,ओर हाई स्कूल में उसी प्रकार से प्रा. शाला जटाकन्हार तथा प्रा. शाला बेल्डीह में ध्वनि विस्तारक यंत्र का पूरा सेट भेट किया उक्त भेंट पा कर बच्चों एवं शाला परिवार में खुशी का माहौल रहा । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मेडम ने स्कूल एवं शिक्षा के प्रति हमेशा प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करने की बात कही ।
पंचायत के सरपंच श्री वृंदावन डड़सेना, सचिव श्री जागेश्वर चौधरी, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष श्री धनेश्वर भास्कर ,पंचों में रोशन भास्कर गिरधारी ओगरे ,सिया दास निराला शाला समिति अध्यक्ष हरिशंकर नेटी, ,प्राचार्य श्री रवि कुमार साहू, उच्च प्रा. शाला प्रधान पाठक श्री जपेश्वर प्रधान, प्रा. शाला प्रधान पाठक श्री बेनुराम डड़सेना, शाला प्रधान पाठक दिनेश सतपथी , शाला प्रधान पाठक बिसिकेशन भोई संकुल समन्वयक श्री चम्पा लाल डड़सेना, श्री व्याख्याता महेंद्र भोई, शिक्षक
श्री जयंत कुमार भोई , आंगन बाड़ी कार्यकर्ता सुशीला डडसेना एवं पझरापाली के पंचायत पदाधिकारी तथा शाला प्रबन्ध समिति की उपस्थिति में शाला परिवार को भेंट किया।
जनपद पंचायत सरायपाली अध्यक्ष श्रीमती कुमारी भास्कर के द्वारा भाई और बहनों की पवित्र त्योहार रक्षा बंधन की पावन पर्व के सुभ अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की स्वास्थ्य कर्मी, सरायपाली थाना में कार्यरत टी. आई. तिवारी एवं स्टाप,सिंघोड़ा थाना में कार्यरत स्टाप, थाना बलौदा में कार्यरत स्टाप ,तथा भाजपा पार्टी के युवा मोर्चा के युवा भाइयों को एवं मेरे मायके के मेरे भाइयों को रक्षा बंधन के रक्षा सूत्र से भाइयों की कलाई पर राखी बांधी एवं देश हित, समाज हित में कार्य करने हेतू आग्रह किया