बसना : ग्रामीणों ने पूर्ण चुनाव बहिष्कार करने का मन बना रखे थे खबरों के माध्यम से पता चलने पर डॉ.सम्पत अग्रवाल अग्रवाल पहुँचे और मतदान करने समझाया गया अस्थायी पूलिया का निर्माण ग्रामवासीयों के सहयोग से किया गया ।
बसना : कुड़ेकेल के ग्रामीणजनों के द्वारा अस्थायी पूलिया का निर्माण किया गया एवं ग्रामीणों द्वारा पूजा अर्चना करके उक्त पुल का उद्घाटन किया जिसमें भाजपा प्रत्याशी डॉ. संपत अग्रवाल जी सम्मिलित हुए ।

बसना विधानसभा के ग्राम कुड़ेकेल के सभी ग्रामवासियों ने पूर्ण चुनाव बहिष्कार करने का मन बना रखे थे। प्राप्त जानकारी अनुसार आवागमन के लिए ग्राम कुड़ेकेल जिस प्रमुख मार्ग से बसना नगर से जुड़ता है। उस नाले में कुछ वर्ष पहले पूल का निर्माण हुआ था। जो कि आज की स्थिति में वह पूल जर्जर होकर टूट गया है। जिसकी शिकायत ग्रामवासियों ने लिखीत रुप में शासन प्रशासन तक कर चुके हैं। फिर भी इस ग्रामवासियों के पुछ परख करने या नाले पुनः निर्माण के लिए किसी प्रतिनिधि ने आगे बढ़कर काम नहीं किया। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ग्रामवासियों ने विधानसभा चुनाव 2023 का पूर्ण बहिष्कार करने का विचार कर लिये थे। उक्त बातों की जानकारी मिलते ही भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कुड़ेकेल पहुंच कर समस्त ग्रामवासीयों को उनके अमूल्य वोट की महत्व को बताया।

और क्षेत्र के विकास में योगदान देने की अपील की। समस्त ग्रामवासी ने भाजपा प्रत्याशी डॉ. सम्पत अग्रवाल के विचारों से प्रेरित होकर भाजपा को मतदान कर छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उन्होंने समस्त ग्रामवासीयों के सहयोग आवागमन के लिए जो एक छोटे से पुलिया का निर्माण किया गया है उसका उद्घाटन किया गया है।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी, मण्डल गढफुलझर अध्यक्ष माधव साव, मण्डल गढफुलझर प्रभारी किशन

अग्रवाल,जनपद पंचायत पिथौरा सभापति सोहन लाल पटेल, भाजपा जिला सोशल मीडिया के प्रभारी और मंडल गढ़फुलझर के प्रवक्ता नवीन कुमार साव, जनपद सदस्य लाला अमरनाथ, उपेन्द्र साव, जिला, सरपंच श्रवण कुमार सिदार, सुभाष
पटेल,उसतराम पटेल, जीतलाल पटेल, मिलन साव, बलिराम यादव, बनमाली पटेल, प्रहलाद पटेल, विशेष यादव,गंजन यादव, दीपक मांझी, दसिया यादव,उत्तम साव,कोमल पटेल,शौकीलाल पटेल, रामरतन, खीरसागर साव, योगेन्द्र सहित ग्रामीणजन मौजूद रहें।



