Monday, July 14, 2025
छत्तीसगढ़बसना : जर्जर पुलिया से चट्टान में गिर रहे ग्रामीण 2 बाइक...

बसना : जर्जर पुलिया से चट्टान में गिर रहे ग्रामीण 2 बाइक सवार कल नीचे गिरे एक व्यक्ति मोटर सायकल के नीचे दबा पैर टूटने की खबर ,इसके लिए क्षेत्र वासियों ने चुनाव बहिष्कार का भी ऐलान किया था ।

बसना : जर्जर पुलिया गिर रहे ग्रामीण 2 बाइक सवार कल नीचे गिरे एक व्यक्ति मोटर सायकल के नीचे दबा पैर टूटने की खबर ,इसके लिए क्षेत्र वासियों ने चुनाव बहिष्कार का भी ऐलान किया था । महासमुन्द जिले अंतर्गत बसना ब्लाक मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर अरेकेल कुडकेल मार्ग के बीच बने पुलिया पूरी तरह टूट चुका है विभाग ने इस मार्ग पर आना जाना बंद भी करवा दिया है लेकिन इस क्षेत्र के लगभग 5 से 6 गांव कुडकेल अरेकेल टूटे हुए पुल से जाना मजबूरी बन चुका है चुकी अन्य रास्ते मुख्यालय या शहर जाने के लिए 20 से 25 किलोमीटर दूर घूम कर जाना पड़ रहा है इस क्षेत्र के छात्र छत्राओ भी इसी मार्ग से जा रहे है और रोज जान से खेल रहे है बचा हुवा पुलिया कब धंस जाए इस बात का भी बिना अंदाजा लगाए ग्रामीण टूटी पुलिया से गुजर रहे है वहा पुलिया मार्च से कई फिट नीचे हो गया है गांव वालों ने वहां पुलिया से मार्ग चढ़ने के लिए ढलान बनाया गया है उसी चढ़ान में कल बाइक सवारों का मोटर सायकल बंद हो गया और पुलिया के नीचे आ गिरे जहां बड़े बड़े पत्थर है

कुडेकेल सरपँच प्रतिनिधि ने बताया कीब पुलिया निर्माण को लेकर कुडकेल सहित आस पास जमडी पोटा पारा भी चुनाव बहिष्कार का भी ऐलान किए था एवं बैनर पोस्टर लगाए लगाने के बाद क्षेत्रीय एसडीएम ने पुलिया के पास पहुचकर डायवर्शन मार्ग बनाने का आस्वाशन दीया था लेकिन वह काम भी पूरा नही हुवा जिला कलेक्टर ने पिछले दो वर्षों से रास्ता बंद का बोर्ड लगाए है फिर भी दुपहिया वाले आनाजाना इसी टूटे पुलिया सेकर रहे हैँ ।

सरपँच प्रतिनिधि का कहना है कि गांव से निकलने के लिए सिरको और परस्कोल मार्ग का सहारा भी लेना पड़ रहा है लेकिन उसमें 4 पहिया वाहनों का आना जाना बड़ी मुश्किल से होता है कच्ची मार्च है और बड़े बड़े गड्ढे चक्का फंसने का डर बना रहता है सरपँच प्रतिनिधि कहते है कल 2 लोग से बसना से अरेकेल होते हुए कुडेकेल आते वक्त जर्जर पुलिया से नीचे गिर गर सरपँच प्रयिनिधि ने बताया कि इसके पहले भी इस पुलिया से कई लोग गिर चुके है कल की घटना में कुडेकेल के गांव से मसत सोनी और उसके ससुर गढ़पटनी से कुडेकेल आ रहे थे तभी यह हादसा हुआ सरपँच प्रतिनिधि के अनुसार मोटर सायकल मसत सोनी के ससुर के पैर के ऊपर गिर गया जिसमें उसके जांघ टूटने की बात कही है ।

सरपँच प्रतिनिधि ने बताया कि पिछले वर्ष पंचायत फंड से डायवर्शन मार्ग बनाया गया था लेकिन इस साल के बारिश ने तोड़ दिया है ।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

रायपुर : जनसूचना अधिकारी पत्राचार करते समय अपना नाम, पदनाम और पदस्थापना स्थल का उल्लेख करें

रायपुर : जनसूचना अधिकारी पत्राचार करते समय अपना नाम, पदनाम और पदस्थापना स्थल का उल्लेख करें सूचना आयोग के नोटिस का जवाब जनसूचना 30 दिवस...

हेल्थ प्लस

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध सरायपाली (छ.ग.) – महिलाओं से संबंधित बीमारियों के लिए अब स्थानीय स्तर...