बसना ब्रेकिंग : खड़ी ट्रक से जा टकराई कार एक की मौत और 3 कि घायल की खबर कार के उड़े परखच्चे ।बसना सांकरा के मध्य चैनडीपा के पास एक दुर्घटना की खबर आ रही है जानकारी के अनुसार ओडीसा का एक कार सम्बलपुर से भिलाई जा रहे थे इसी दौरान यह हादसा हुवा है कार में सवार एक 18 वर्षीय लड़के की मौत बताया जा रहा है वही पीछे बैठी 2 महिला साथ ही ड्राइवर सीट पर एक बुजुर्ग भी घायल होने की खबर है बताया जा रहा है कि कार नेसनल हाइवे किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई घायलों का बसना मे उपचार जारी बताया जा रहा है ।


