सरायपाली सिंघोड़ा / किराना गोदाम से 20 टीपा तेल और साबुन सहित चावल की बोरिया की चोरी!
प्रदीप अग्रवाल ने थाना मे शिकायत करते हुए बताया है की खम्हारपाली थाना सिंघोडा जिला महासमुंद का रहने वाला हूं। मेरा ग्राम खम्हारपाली एनएच 53 रोड से लगा किराना दुकान एवं गोदाम है। गोदाम में सीसीटीव्ही कैमरा लगा है। दिनांक 27.04.2024 को रोजाना के भाति मैं दुकान रात्रि 09:30 बजे बंद कर अपने घर सरायपाली चला गया था।
दिनांक 28.04.2024 को सुबह 08 बजे दुकान आया तो देखा कि दुकान के सटर के दोनो तरफ का ताला टुटा हुआ था सटर खोलकर देखा तो किराना सामान बिखरा हुआ था तब मैं दुकान से कुछ दुर गोदाम के पास गया तो देखा कि गोदाम का दरवाजा का ताला टुटा था गोदाम के अंदर जाकर देखा तो गोदाम के अंदर रखे किराना सामान बिखरा था पुन: किराना दुकान आकर चेक किया तो किराना दुकान एवं गोदाम के अंदर रखे किराना सामान करिबन

20 टिना तेल, 03 बोरी चावल, 01 पेटी साबुन कीमती करीबन 45000 रूपये को कोई अज्ञात चोर दिनांक 27.04.2024 के रात्रि 09:30 बजे से 28.04.2024 के सुबह 08 बजे के मध्य चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही चाहता हूं रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार सही मामले सिंघोड़ा थाना ने अज्ञात के खिलाप 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया है!
