रायपुर सिविल लाईन गुम हुए मोबाईल नं से क्रेडिट कार्ड एवं खाता से कुल रकम 4,40,000 रू अज्ञात व्यक्तित द्वारा निकालकर धोखाधडी के संबंध में प्रार्थी में कराया मामला दर्ज
मैं अजय कुमार यादव न्यू शांति नगर नेताजी चौक दुर्गा मंदिर के पास रायपुर में रहता हूं बागडिया ब्रदर्श प्रा.लि.एक्सपोर्ट कंपनी जवाहर नगर में एकाउंटेंट का काम करता हूं । दिनांक 12.05.2024 को मेरे गुम हुए मोबाईल नं ********** से क्रेडिट कार्ड एवं खाता से कुल रकम 4,40,000 रू अज्ञात व्यक्तित द्वारा निकालकर धोखाधडी के संबंध में एक लिखित आवेदन पेश कर रहा हूं ।
आवेदक के लिखित आवेदन अवलोकन पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 420 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से अपरध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आवेदक का लिखित आवेदन पत्र नकल जैल है । प्रति, श्रीमान थाना प्रभारी महोदय, थाना सिविल लाईन रायपुर छ.ग. विषय :- मेरे गुम हुए मोबाईल नं ********** से क्रेडिट कार्ड एवं खाता से कुल रकम 4,40,000 रू अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकालकर धोखाधडी के संबंध में ।
महोदय,निवेदन है कि मै अजय कुमार यादव पिता स्व रामदयाल यादव न्यू शांति नगर नेताजी चौक दुर्गा मंदिर के पास रायपुर का निवासी हूं । दिनांक 08.05.2024 को मेडिसाईन से न्यू शांति नगर घर आया घर आकर खाना खाकर सो गया प्रात: मोबाईल देखा तो मेरा मोबाईल नहीं था मोबाईल गुम की सूचना सिविल लाईन थाना एवं सायबर सेल में दिया
बाद दिनांक 09.05.2024 को अपना मोबाईल सेमसंग एम 31 जिसमें सिम जीवो क्रमांक ********** , ********** लगा था मे से मो नं ********** को एक्टीवेट कराया जो कि मेरे खाते से लिंक है । दिनांक 11.05.2024 को अपने अपने Indusind Bank कृष्णा काम्पलेक्स कचहरी चौक रायपुर शाखा के खाता नं 10********** आन लाईन इंटरनेट बैंकिंग से चेक किया
तो पता चला कि मेरे खाता से 2,42,900 रू खाते से कट गया है । एवं इसी प्रकार मैने अपना क्रेडिट कार्ड नं 414752********** चेक किया दो लाख का लिमीट है जिसमें से उस अज्ञात व्यक्ति ने पुरा 1,96,992 रू क्रेडिट कार्ड से कट गया । मेरे साथ अज्ञात व्यक्ति. द्वारा Indusind Bank के खाता नं 10********** एवं उसी बैंक के क्रेडिट कार्ड नं 414752********** से कुल 4,40,000 रू ठगी किया गया है । अत: निवेदन है कि उक्त अज्ञात व्यक्ि,0 के विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही करने की कृपा हो ।