बलौदा बाजार अम्बेडकर चौक बलौदाबाजार के पास स्कूटी को मोटर साइकल चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से मारी ठोकर,
1) मै लक्ष्मी अजगल्ले उम्र 30 साल उपरोक्त पते पर रहती हूं । ग्राम मडवा मे ब्युटी पालर चलाती हूं । कक्षा 12 वी तक पढहाई कि हुं । कि दिनांक 16.05.2024 को करीबन 12.30 बजे मै अपने पति हेमंत अजगल्ले के साथ अपने स्कूटी सोल्ड मे पीछे बैठ कर अपने गांव गिरौधपुरी जा रही थी
अम्बेडकर चौक बलौदाबाजार के पास पंहुची थी उसी समय पीछे तरफ से आ रहे मो.सायकल क्रमांक CG22U1592 का चालक अपने मोटर सायकल को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया एक्सीडेंट करने से हम दानो अपने स्कुटी से गिर गये
गिरने से मेरे दोनो पैर के माडी मे चोट आई है एवं मेरे पति के बाये हाथ के कोहनी एवं बाये पैर के माडी मे चोटे आयी है । एवं मेरी स्कुटी क्षतीग्रस्त हो गयी है। रिपोर्ट करती हुं कार्यावही किया जाये ।रिपोर्ट मेरे बताये अनुसार लिखा गया है । थाना में धारा 279-IPC, 337-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
