Sunday, July 13, 2025
बसनाअग्रवाल नर्सिंग होम बसना की एक और बड़ी उपलब्धि। महासमुंद जिले का...

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना की एक और बड़ी उपलब्धि। महासमुंद जिले का पहला नी रिप्लेसमेंट सर्जरी हुआ बसना में। देखें वीडियो…

मरीज ने अपने घुटने का प्रत्यारोपण सर्जरी

विशाखापट्टनम जैसे बड़े अस्पताल में करवाने के बाद अपने दूसरे घुटने की सर्जरी के लिए चुनाअग्रवाल नर्सिंग होम बसना को।

छूईपाली निवासी कैलाश बारीक जोकि अपने घुटनों के दर्द एवं चलने में असमर्थ पिछले 4 सालों से अपनी पीड़ा से जूझ रहा था उन्होंने अपना बाएं घुटने का प्रत्यारोपण विशाखापट्टनम के प्रसिद्ध अस्पताल में करवाया था आज 3 साल बाद जब उन्हें पता चला विशाखापट्टनम के प्रसिद्ध हड्डी जोड़ प्रत्यारोपण एवं स्पाइन सर्जन डॉ संदीप सर्राफ अग्रवाल बसना में उपलब्ध है तो उन्होंने अपने बाएं घुटने का प्रत्यारोपण उनसे परामर्श कर बसना में कराने का फैसला लिया जिनका सफल गोल्ड नी ट्रांसप्लांट बसना जैसे छोटे कस्बे में न्यूनतम दरों में विशाखापट्टनम के प्रख्यात डॉक्टर संदीप सराफ द्वारा दिनांक 5 अप्रैल को किया गया और मरीज की छुट्टी मात्र 4 दिनों में अस्पताल से की गई ज्ञात हो घुटना प्रत्यारोपण के 48 घंटे बाद मरीज चलने में असमर्थ था एवं 72 घंटे बाद सीढ़िया से उतरने चढ़ने में समर्थ रहा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ एन के अग्रवाल ने बताया यह मरीज का विश्वास है की मेट्रोपॉलिटियन सिटी से यानी बड़े शहरों से ऑपरेशन कराने के बाद मरीज का चयन छोटे कस्बे में स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम को अपने स्वास्थ्य के लिए एवं इतनी बड़ी जटिल सर्जरी के लिए अग्रवाल नर्सिंग होम को चुना गया और हम उसके विश्वास पर खरे उतरे यह हमारे लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है ज्ञात हो गोल्ड नी रिप्लेसमेंट महासमुंद जिले का प्रथम ऑपरेशन रहा और मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर जा चुका है।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

छत्तीसगढ़: बैंक सखी, गाँव-गाँव पहुँचा रही बैंकिंग सेवायें

छत्तीसगढ़ : बैंक सखी, गाँव-गाँव पहुँचा रही बैंकिंग सेवायें मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना ग्रामीण महिलाओं...

हेल्थ प्लस

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध सरायपाली (छ.ग.) – महिलाओं से संबंधित बीमारियों के लिए अब स्थानीय स्तर...