Sunday, July 13, 2025
महासमुंदकंप्यूटर शिक्षा का सुपर पॉवरहाउस – सुपर कंप्यूटर इंस्टिट्यूट, सरायपाली

कंप्यूटर शिक्षा का सुपर पॉवरहाउस – सुपर कंप्यूटर इंस्टिट्यूट, सरायपाली

“कंप्यूटर शिक्षा का सुपर पॉवरहाउस – सुपर कंप्यूटर इंस्टिट्यूट, सरायपाली

“सुपर कंप्यूटर इंस्टिट्यूट”

सरायपाली (प्रतिनिधि): शहर में तकनीकी शिक्षा को नई दिशा देने के उद्देश्य से सुपर कंप्यूटर इंस्टिट्यूट, सरायपाली ने छात्रों, बेरोजगार युवाओं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए विशेष कोर्स की शुरुआत की है। अनुभवी शिक्षकों द्वारा कंप्यूटर शिक्षा के विभिन्न विषयों में उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

संस्थान में DCA, PGDCA, BCA, BA, B.COM, BSC, MA, M.COM, MSW, PGDRD, TALLY GST, TALLY PRIME, MS OFFICE, DEO, BASIC, B.LIB, M.LIB जैसे कोर्स उपलब्ध हैं।

संस्थान की प्रमुख विशेषताएं: 45 दिन की निःशुल्क टाइपिंग ट्रेनिंग

Web Designing का 1 महीने का फ्री स्पेशल ऑफर कोर्स

डाटा एंट्री ऑपरेटर, पुलिस व अन्य सरकारी नौकरियों के लिए विशेष तैयारी

20 किमी से अधिक दूरी से आने वाले छात्रों के लिए कोचिंग शुल्क निःशुल्क

स्कूल, कॉलेज व सरकारी कर्मचारियों के लिए प्रवेश की सुविधा

फीस संरचना भी मेरिट आधारित: छात्रों के अंकों के अनुसार उनकी मासिक फीस तय की जाती है, जिसमें 50 में से 41 से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को फ्री शिक्षा दी जाती है।

प्रवेश शुल्क:

DEO: ₹1200

DCA: ₹2000

PGDCA: ₹3000

साथ ही, हर रविवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। PDF नोट्स और MCQ प्रैक्टिस सेट भी छात्रों को उपलब्ध कराए जाते हैं।

संस्थान का पता:

गोवर्नमेंट कॉलेज से 400 मीटर की दूरी पर, तहसील ऑफिस के सामने, मैन रोड, सरायपाली।

संपर्क करें:

📞 +91 7772970234

📧 purushottamchoudhary234@gmail.com

📷 इंस्टा: @super_computer_saraipali

📺 यूट्यूब: super computerसरायपाली

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

रायपुर : जनसूचना अधिकारी पत्राचार करते समय अपना नाम, पदनाम और पदस्थापना स्थल का उल्लेख करें

रायपुर : जनसूचना अधिकारी पत्राचार करते समय अपना नाम, पदनाम और पदस्थापना स्थल का उल्लेख करें सूचना आयोग के नोटिस का जवाब जनसूचना 30 दिवस...

हेल्थ प्लस

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध सरायपाली (छ.ग.) – महिलाओं से संबंधित बीमारियों के लिए अब स्थानीय स्तर...