Sunday, July 13, 2025
महासमुंदसरायपाली/संकुल केन्द्र कलेण्डा (सिं.) में विदाई सह - सम्मान समारोह का आयोजन

सरायपाली/संकुल केन्द्र कलेण्डा (सिं.) में विदाई सह – सम्मान समारोह का आयोजन

सरायपाली/संकुल केन्द्र कलेण्डा (सिं.) में विदाई सह – सम्मान समारोह का आयोजन

युतियुक्तकरण के तहत संकुल केन्द्र कलेण्डा (सिं.) के विभिन्न विद्यालयों से शिक्षकों का प्रशासनिक स्थानांतरण हुआ है तथा एक विद्यालय में नये शिक्षक आए हैं। नए शिक्षकों के स्वागत एवं स्थानांतरित शिक्षकों के विदाई हेतु आज दिनाँक 12/07/2025 को संकुल केन्द्र में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

सर्व प्रथम माँ सरस्वती के छाया चित्र में पुष्पहार अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नव आगंतुक एवं स्थानांतरित शिक्षकों को पुष्पगुच्छ, श्रीफल तथा मोमेंटो भेंट किया गया। संकुल प्राचार्य हरिशचंद्र मांझी सर ने नव आगंतुक शिक्षक हेमंत कुमार वर्मा, शिक्षक (एम. एस. कलेण्डा), सनातन साहू, शिक्षक एवं शिक्षिका श्रीमती उषा चौधरी (एम. एस. भगत सरायपाली) का संकुल में स्वागत करते हुए संकुल की परम्परा से अवगत कराया तथा सभी शिक्षकों से मिलजुलकर रहकर विद्यार्थी हित में कार्य करने लिए कहा।

साथ ही स्थानांतरित शिक्षकों कु. लेखा नागवंशी, सहायक शिक्षक (प्राथमिक शाला कलेण्डा), विजय सिदार, सहायक शिक्षक (प्राथमिक शाला भगतसरायपाली) एवं नारायण प्रसाद गढ़तिया, सहायक शिक्षक (प्राथमिक शाला जोगीदादर) के अपने – अपने विद्यालयों में दिए योगदान को याद करते हुए उनकी सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उसके बाद संकुल के सभी शिक्षकों ने बारी – बारी से साथियों के साथ बिताए पलों को याद किया और अपनी भावनाएँ प्रकट की तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं ।

तत्पश्चात स्थानांतरित शिक्षकों ने भी अपने – अपने विद्यालयों एवं संकुल की यादों को साझा किया। यह पल बहुत ही मार्मिक और भावुक रहा। लंबे समय से एक साथ मिलकर कार्य करने वाले अपने साथियों की बातें सुनकर तथा उनके विदाई से सभी शिक्षकों की आँखे नम हो गईं।

कार्यक्रम के अंत में संकुल समन्वयक धरमसिंह पटेल ने सभी शिक्षकों को उनके विद्यालयों में किए सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया। मंच संचालन विमल प्रधान, गुणवंत भोई एवं केशव प्रसाद साहू ने किया।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

रायपुर : जनसूचना अधिकारी पत्राचार करते समय अपना नाम, पदनाम और पदस्थापना स्थल का उल्लेख करें

रायपुर : जनसूचना अधिकारी पत्राचार करते समय अपना नाम, पदनाम और पदस्थापना स्थल का उल्लेख करें सूचना आयोग के नोटिस का जवाब जनसूचना 30 दिवस...

हेल्थ प्लस

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध सरायपाली (छ.ग.) – महिलाओं से संबंधित बीमारियों के लिए अब स्थानीय स्तर...