बसना सांकरा/ संपत्ति की रजिस्ट्री कराने गए थे। लौटते समय मोटरसाइकिल की टक्कर से महिला घायल, रायपुर में चल रहा इलाज
ग्राम दलालखार, थाना बसना निवासी धनीराम रात्रे (उम्र 32 वर्ष) व उनकी माता भोजमोती रात्रे एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। यह दुर्घटना 2 जुलाई को दोपहर लगभग 3:00 बजे एनएच 53 पर भोकलूडीह पेट्रोल पंप के पास हुई।

धनीराम रात्रे ने बताया कि वह अपने माता-पिता व एक अन्य व्यक्ति भारत जगत के साथ पिथौरा में संपत्ति की रजिस्ट्री कराने गए थे। लौटते समय वे अपनी मोटरसाइकिल (क्रमांक CG06 GU 5046) से अपनी माता के साथ घर की ओर जा रहे थे। पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही वे आगे बढ़े, पीछे से तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक आ रही पल्सर बाइक (क्रमांक CG05 AN 3856) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना में पीछे बैठी भोजमोती रात्रे सड़क पर गिर पड़ीं और उनके बाएं पैर की जांघ में गंभीर चोट आई। घायल अवस्था में उन्हें डायल 112 की मदद से सीएचसी पिथौरा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें आशादीप अस्पताल रायपुर रेफर कर दिया गया। रायपुर में उनका इलाज जारी है।

घटना के प्रत्यक्षदर्शी सुरेन्द्र रात्रे (पिता) और भारत जगत रहे, जो घटनास्थल पर मौजूद थे। इलाज के बाद धनीराम रात्रे ने दिनांक 12 जुलाई 2025 को थाना बसना में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



