Sunday, July 13, 2025
बसनाअग्रवाल नर्सिंग होम बसना के प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित अग्रवाल...

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित अग्रवाल ने बच्चों में होने वाली कुक्कुर खांसी के बारे में दी जानकारी व बचाव के उपाय….

टीकाकरण से कुक्कुर खांसी नामक बीमारी से बचाओ संभव है 

डॉक्टर अमित अग्रवाल ने बताया की कूकर कास या कूकर खांसी या काली खांसी व्हूपिंग कफ़ जीवाणु का संक्रमण होता है जो कि आरंभ में नाक और गला को प्रभावित करता है। यह प्रायः २ वर्ष से कम आयु के बच्चों की श्वसन प्रणाली को प्रभावित करता है। इस बीमारी का नामकरण इस आधार पर किया गया है कि इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति सांस लेते समय भौंकने जैसी आवाज करता है। यह बोर्डेटेल्ला परट्यूसिया कहलाने वाले जीवाणु के कारण होता है। यह जीवाणु व्यक्तियों के बीच श्वसन क्रिया से निष्कासित जीवाणु से फैलती है। यह तब होता है जब संक्रमण युक्त व्यक्ति खांसते या छींकते हैं। यह संक्रमण युक्त व्यक्तियों के शारीरिक द्रवों से संपर्क होने से भी फैलता है जैसे नाक का पानी गिरना।

इसके लक्षणों में छींकना, आंखों से पानी आना, नाक बहना, भूख कम होना, ऊर्जा का ह्रास होना और लगातार खांसते रहना और इसके बाद भौंकने जैसी आवाज आना तब जबकि बीमार व्यक्ति सांस लेने का प्रयास करता है|

इस बीमारी को ध्यान न देने पर बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है पर टीकाकरण से इस बीमारी से बचाओ संभव है अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में इस बीमारी का मेडिसिन से  सफल इलाज किया जा रहा है |

देखें इस बीमारी के लक्षण –

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

छत्तीसगढ़: बैंक सखी, गाँव-गाँव पहुँचा रही बैंकिंग सेवायें

छत्तीसगढ़ : बैंक सखी, गाँव-गाँव पहुँचा रही बैंकिंग सेवायें मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना ग्रामीण महिलाओं...

हेल्थ प्लस

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध सरायपाली (छ.ग.) – महिलाओं से संबंधित बीमारियों के लिए अब स्थानीय स्तर...