Monday, July 14, 2025
बसनाबसना - ग्राम मिलाराबाद हरिनाम संकिर्तन नाम यज्ञ में शामिल हुए बेटी...

बसना – ग्राम मिलाराबाद हरिनाम संकिर्तन नाम यज्ञ में शामिल हुए बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉ.एन.के. अग्रवाल।

ग्राम मिलाराबाद में अष्टप्रहरी हरिनाम यज्ञ संकीर्तन कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे सामिल हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य व अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक डा.एन.के.अग्रवाल । उन्होंने श्री राधा कृष्ण की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इसके पू्र्व ग्रामवासियों ने भाजपा नेता डॉ.एन.के.अग्रवाल का पुष्पहार से स्वागत सम्मान किया ।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के  प्रदेश सदस्य डॉक्टर.एन.के. अग्रवाल ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि, हरे राम,, हरे कृष्ण,, का जाप,, कलयुग का महामंत्र है,,,इसके जाप मात्र से मानव जीवन में सुख शांति और खुशहाली की प्राप्ति होती है। दुखों की समाप्ति होकर सुखों की प्राप्ति होती है। उन्होंने सर्वजन हिताय, सर्जन सुखाय की भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य,, स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे सभी विभाग का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, खेल प्रेमियों को आगे बढ़ाने, संस्कृति को संजोने, हमारी आस्था से जुडी मंदिरों का रखरखाव , विद्यालयों में जरूरी उपकरण उपलब्धता , ऐसे गरीब बेटियाँ जो पढने लिखने मे आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है, उनके लिए समुचित शिक्षा की व्यवस्था, जैसे जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि, अग्रवाल नर्सिंग होम आप सबके सुख सुविधा के लिए चिकित्सा सेवा रूपी लाभ देने के लिए एवं ग्रामीण लोगों की सेवा करने के लिए खोला गया है । समय रहते, आप इसका समुचित लाभ उठायें । कोई समस्या हो तो हमसे कहें ..अग्रवाल नर्सिंग होम आपके सुख दुख के साथी हैं,,,ये सबसे कहें .. शासन की योजनाओं के माध्यम से आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड के माध्यम से भी आप सभी जन मानस को नि:शुल्क बेहतर चिकित्सा सेवा अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मे उपलब्ध है ।
इस अवसर पर श्री रघुनाथ सिदार,चंद्रहास,चूडामणि,विष्णु मांझी,सत्यानन्द कर,मिथिलेश साव,शशिभूषण,घुसामणी साहू,किशोर साहू,धनेश्वर बरिहा,श्यामसुंदर महाराज जी के साथ गाँव के सैकड़ों श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे । अखण्ड चलने वाले इस संकीर्तन मे गौरमाल किर्तन मण्डली उडीसा, बीजेपुर कीर्तन मण्डली शान्करा,हीरापाली किर्तन मण्डली उडीसा, समलेश्वरी कीर्तन मण्डली बसना, गौरटेक किर्तन मण्डली, मिलाराबाद किर्तन मण्डली ने मनमोहक नृत्य-गायन-वादन से दो दिवसीय नामयग्य संकीर्तन कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओ की उपस्थिति मे समा बाँधा ।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

रायपुर : जनसूचना अधिकारी पत्राचार करते समय अपना नाम, पदनाम और पदस्थापना स्थल का उल्लेख करें

रायपुर : जनसूचना अधिकारी पत्राचार करते समय अपना नाम, पदनाम और पदस्थापना स्थल का उल्लेख करें सूचना आयोग के नोटिस का जवाब जनसूचना 30 दिवस...

हेल्थ प्लस

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध सरायपाली (छ.ग.) – महिलाओं से संबंधित बीमारियों के लिए अब स्थानीय स्तर...