Monday, July 14, 2025
महासमुंदसरायपाली -/ कांटे की तार में चिपक कर एक व्यक्ति और 3...

सरायपाली -/ कांटे की तार में चिपक कर एक व्यक्ति और 3 बकरों की मौत विधुत विभाग को जंगली जानवरों से फसलों को बचाने करंट सप्लाई की आसंका

सरायपाली -/ कांटे की तार में चिपक कर एक व्यक्ति और 3 बकरों की मौत विधुत विभाग को जंगली जानवरों से फसलों को बचाने करंट सप्लाई की आसंका

सरायपाली

सरायपाली थाना और सगरपाली सब स्टेसन अंतर्गत ग्राम लंबर में खेत के फलल को बचाने को लेकर घेरे गए कांटा के तार में चिपकर एक व्यक्ति और 3 बकरों की मौत हो गई घटना कल 24 अप्रैल की है सरायपाली टीआई आसीस वासनिक ने बताया कि बकरी चराने गए और अपने ही खेत मे धान को फसल को बचाने के लिए जो कांटा तार से घेरा बंदी किया गया था उसमें विधुत प्रवाह हो रहा था कांटा तार के सम्पर्क में आकर एक व्यक्ति और 3 बकरे की मौत हुई है मर्म कायम कर जांच किया जा रहा है विधुत विभाग से भी जानकारी लिया जाएगा ।

जानकारी के अनुसार लम्बर के परसराम पटेल और 3 बकरे फसल बचाने लगाए गए कांटा तार के चपेट में आ गए बताया जा रहा है कि कांटा तार में विधुत प्रवाह हो रहा था ।

विधुत विभाग सागरपाली के जेई मनोज नागेसिया से जानकारी लेने पर बताया कि घटना मिलते ही जांच किया गया वहां बोर कनेक्सन पर कही पर भी जला या छिला नही पाया गया है मृतक के बेटे और पार्टनसशिप में फसल लगाया गया था जेई ने कहा कि हमे आसंका है कि फसल को जंगली और पालतू मवेशियों से बचाने के लिए कांटा तार में करेंट प्रवाह किया गया होगा जांच में सभी बातें सामने आएगी कैसे कांटा तार में विधुत प्रवाह हो रहा था सभी बिंदुओं में जांच की जा रही है ।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

रायपुर : जनसूचना अधिकारी पत्राचार करते समय अपना नाम, पदनाम और पदस्थापना स्थल का उल्लेख करें

रायपुर : जनसूचना अधिकारी पत्राचार करते समय अपना नाम, पदनाम और पदस्थापना स्थल का उल्लेख करें सूचना आयोग के नोटिस का जवाब जनसूचना 30 दिवस...

हेल्थ प्लस

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध सरायपाली (छ.ग.) – महिलाओं से संबंधित बीमारियों के लिए अब स्थानीय स्तर...