भुनेश्वर/*लिंगराज मंदिर पहुँचे बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल, अर्पित किए पवित्र ध्वज, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए की विशेष प्रार्थना*
रथ यात्रा पूर्व विधायक डॉ. संपत अग्रवाल की लिंगराज मंदिर में भावपूर्ण उपस्थिति, शांति, समृद्धि और सौहार्द की प्रार्थना
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल का भक्ति भाव: लिंगराज मंदिर में अर्पित किए ध्वज, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए की प्रार्थना
*लिंगराज मंदिर में विधायक डॉ. संपत अग्रवाल का आध्यात्मिक समर्पण, रथ यात्रा पूर्व अर्पित किए पवित्र ध्वज*
ध्वज के साथ श्रद्धा भी अर्पित: लिंगराज मंदिर में विधायक डॉ. संपत अग्रवाल की जनकल्याण की प्रार्थना
*लिंगराज मंदिर में विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने अर्पित किए पवित्र ध्वज, रथ यात्रा से पूर्व की प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना*
बसना विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक और नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ. संपत अग्रवाल ने आज अपने परिवार सहित उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित प्राचीन श्री लिंगराज मंदिर में दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की। यह यात्रा आगामी 27 जून को आयोजित होने वाली श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में उनकी सहभागिता से पूर्व की गई, जिसमें वे श्रद्धा और आस्था के साथ शामिल होंगे।
अर्पित किए पवित्र ध्वज* इस अवसर पर विधायक डॉ. अग्रवाल ने पवित्र ध्वज अर्पित कर न केवल बसना विधानसभा क्षेत्र बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति और सौहार्द की कामना की। उन्होंने कहा, लिंगराज मंदिर की दिव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा से मन को गहन शांति मिलती है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि हमारे क्षेत्र में सदैव विकास, भाईचारा और समृद्धि बनी रहे।
जनसेवा और आध्यात्मिकता का संगम* विधायक डॉ. अग्रवाल की यह यात्रा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि एक जनप्रतिनिधि की आध्यात्मिक प्रतिबद्धता और जनकल्याण की भावना का प्रतीक बन गई है। विधायक बनने के पहले से नीलांचल सेवा समिति के माध्यम से वे लगातार सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं, और यह यात्रा उसी श्रृंखला की एक कड़ी है।
लिंगराज मंदिर का महत्व: आपको बता दे कि 12वीं शताब्दी में निर्मित यह मंदिर भगवान हरिहर (शिव और विष्णु के संयुक्त रूप) को समर्पित है और भारत के सबसे प्राचीन और भव्य मंदिरों में गिना जाता है। यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि भुवनेश्वर शहर की सांस्कृतिक पहचान भी है।



