बसना/ग्राम रसोड़ा में आपसी विवाद में गाली गलौज मारपीट की घटना
मैं ग्राम रसोडा का रहने वाला हू कक्षा छठवी तक पढाई किया हू ड्रायवरी का काम करता हू कि कल दिनांक 27/06/2025 के शाम 06 बजे मैं अपने घर के सामने गली में खडा था कि उसी समय गांव का बरूण भोई अपने साथ पालतु कुत्ता को गली में घुमा रहा था कि अचानक वह कुत्ता मेरे उपर चढ गया तब मैं बरूण भोई को बोला कि कुत्ता/जानवर से मजाक नही करना है तब बरूण भोई गुस्सा एवं आवेश में आकर मुझे मां बहन की गंदी गंदी गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा और अपने अंगुली को मेरे मुंह में डालकर जबडा को खीचने लगा जिसे मेरे मुंह, गर्दन, चेहरा एवं दाहिने हाथ की अंगुली में चोट लगा है। वाद विवाद को गांव के दिनेश विसाल, टिंकू साहू देखे सुने व बीच बचाव किये है। बरूण भोई द्वारा रोड तरफ आओगे तो तुम्हे जान से मारने की धमकी दिया है। बसना थाना में धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत रिपोर्ट दर्ज।



