Thursday, July 17, 2025
बसनाबसना/ बेटी दामाद कर रहे थे बस का इंतजार रायपुर की तरफ...

बसना/ बेटी दामाद कर रहे थे बस का इंतजार रायपुर की तरफ से आ रहा होण्डई कार ने मारी ठोकर रायपुर रिफर

बसना/ बेटी दामाद कर रहे थे बस का इंतजार रायपुर की तरफ से आ रहा होण्डई कार ने मारी ठोकर रायपुर रिफर

थाना बसना ग्राम रेमडा का निवासी हूं खेती किसानी का काम करता हूं कि दिनांक 30/06/2025 को मेरी बेटी एवं दामाद मेरे घर आये थे जिन्हे बस से रायपुर जाना था जो दोपहर करीबन 02/00 बजे मेरे दामाद शीशराम यादव मेरे मोटर सायकल होण्डा ड्रीम नियो क्र CG06GM1228 से उनके सामान को NH53 रोड के पास जहां से बस चढना था छोडने गया था वापस आने के लिए अपने मोटर सायकल को मोड रहा था तभी उसी समय रायपुर की ओर से आ रही होण्डई वेन्यु कार क्रमांक CG06GT7825 का चालक अपने वाहन को उपेक्षापूर्ण एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मेरा दामाद मोटर सायकल सहित गिर गया।

जिससे उसके सिर, चेहरा, कंधा एवं पैर के पास चोंट आया एवं मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया मेरे दामाद को ईलाज कराने हेतु प्राईवेट वाहन से सरकारी अस्पताल बसना लाये डांक्टर द्वारा प्रारंभिक ईलाज करने बाद रिफर करने से ईलाज हेतु शंकरा अस्पताल रायुपर ले गये बाद ईलाज के आज दिनांक को थाना आकर रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही चाहता हूं रिपोर्ट धारा थाना ने 184-MOT, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत् मामला दर्ज किया गया है

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

महासमुंद /आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को परीक्षार्थियों के लिए व्यापम द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य

महासमुंद /आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को परीक्षार्थियों के लिए व्यापम द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य महासमुंद छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा...

हेल्थ प्लस

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र स्वस्थ मां और स्वस्थ शिशु...