बसना, महासमुंद /अग्रवाल नर्सिंग होम में 18 जुलाई को यूरोलॉजी कैंप, मूत्र एवं पथरी संबंधी समस्त जांच व ऑपरेशन की सुविधा
बहुप्रतिष्ठित अग्रवाल नर्सिंग होम (मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल) द्वारा 18 जुलाई 2025, शुक्रवार को विशेष यूरोलॉजी कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मूत्र एवं पथरी जांच, परामर्श और ऑपरेशन की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी। यह शिविर सुबह 10 बजे से आरंभ होगा।

इस कैंप में देश के ख्याति प्राप्त यूरो सर्जन डॉ. तुषार दानी द्वारा परामर्श एवं इलाज किया जाएगा। जांच शुल्क केवल ₹700 निर्धारित किया गया है।
प्रमुख सुविधाएँ:
किडनी की पथरी का सटीक इलाज व सर्जरी
प्रोस्टेट का उपचार एवं ऑपरेशन
किडनी में सूजन व इंफेक्शन का इलाज
पुरुषों में बंध्यता और नपुंसकता की समस्या का समाधान
मूत्र नली में संक्रमण या रुकावट का इलाज
प्रोस्टेट व टेस्टिस के कैंसर की जांच एवं इलाज
पेशाब में रुकावट, दर्द, लीक या खून आने जैसी समस्याओं का उपचार
पीडियाट्रिक यूरोलॉजी की सेवाएं
ट्रॉमा से लेकर किडनी में यूरिन ब्लॉकेज तक की इमरजेंसी सेवाएं
विशेष आकर्षण:
🔹 CT स्कैन द्वारा पथरी की सटीक जांच
🔹 किडनी, प्रोस्टेट एवं पथरी संबंधी सभी ऑपरेशन
🔹 डायलिसिस सुविधा ICU बैकअप के साथ प्रतिदिन निःशुल्क उपलब्ध
नोट: ऑपरेशन कराने के इच्छुक मरीजों को अपनी सभी जांच रिपोर्ट्स के साथ 17 जुलाई तक पंजीयन करवाना अनिवार्य है।
👉 अग्रिम पंजीयन आवश्यक
📍 अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना, जिला-महासमुंद (छ.ग.)
📞 संपर्क करें: 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100


