पटेवा ग्राम जोगीडीपा में शराब पिलाने से मना करने पर युवक पर ईंट से हमला, मामला दर्ज
ग्राम जोगीडीपा में एक मजदूर पर शराब पिलाने से मना करने पर गाली-गलौज करते हुए जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने 20 जुलाई को पटेवा थाना पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई।

पीड़ित के अनुसार, वह कक्षा 5वीं तक पढ़ा लिखा है और रोजी-मजदूरी कर जीवनयापन करता है। घटना की रात वह अपने गांव के ही गजानंद ध्रुव के साथ ललित चाय सेंटर से चाय पीकर पैदल घर लौट रहा था। जैसे ही वे एनएच-53 स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, गजानंद ने शराब न पिलाने की बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया।

पीड़ित द्वारा शराब पिलाने से मना करने पर आरोपी ने पहले गाली-गलौज की और फिर हाथ-मुक्के से मारपीट करते हुए पास में पड़ी ईंट के टुकड़े से सिर पर वार कर दिया। हमले से पीड़ित के सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। घटना का चश्मदीद गवाह ललित जांगड़े मौके पर मौजूद था, जिसने पूरे घटनाक्रम को देखा और सुना।

पीड़ित की शिकायत पर पटेवा थाना पुलिस ने आरोपी गजानंद ध्रुव के विरुद्ध धारा 115(2)-BNS व 296-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
ग्रामीणों ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।



