थाना सरायपाली पुलिस ने अवैध शराब बिक्री की बड़ी कार्रवाई :ग्राम नूनपाली में देशी हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार
थाना सरायपाली पुलिस ने अवैध शराब बिक्री की बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम नूनपाली निवासी एक युवक को 30 लीटर देशी हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

मामले की जानकारी के अनुसार, थाना सरायपाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक अपनी टीम के साथ अपराध पतासाजी पर रवाना हुए थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नूनपाली निवासी सालिक राम भारती गंधरेल डीपा तिराहा के पास अवैध रूप से देशी महुआ शराब लेकर ग्राहकों की तलाश कर रहा है।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक ने हमराह स्टाफ आरक्षक क्रमांक 394, 589 एवं 863 तथा गवाह मनोज यादव और रामेश्वर सिन्हा को साथ लेकर बताए गए स्थान पर घेराबंदी की और एक युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम सालिक राम भारती पिता गोपाल भारती, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम नूनपाली बताया।

उसके कब्जे से दो सफेद प्लास्टिक जरकीन—एक 20 लीटर और एक 10 लीटर की—में कुल 30 लीटर अवैध देशी हाथ भट्टी महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत करीब ₹6000/- आंकी गई है।
पूछने पर आरोपी ने स्वयं बताया कि वह यह शराब बिक्री के उद्देश्य से लेकर आया था। आरोपी के पास किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं था। पुलिस ने मौके पर ही बरामदगी पंचनामा तैयार करते हुए शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामला अजमानतीय होने के कारण गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दे दी गई है।



