बसना/भंवरपुर चौकी पुलिस की कार्रवाई: अवैध महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार
थाना बसना, जिला महासमुंद दिनांक: भंवरपुर चौकी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 10 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

चौकी प्रभारी के अनुसार, आज दिनांक 20/07/2025 को वह अपने स्टाफ आरक्षक क्रमांक 572 एवं 573 के साथ अपराध नियंत्रण व गश्त पर ग्राम करनापाली की ओर रवाना हुए थे। इसी दौरान ग्राम खोकसा के पास उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बम्हनीडीह रोड पुल के पास एक व्यक्ति शराब बिक्री हेतु लेकर खड़ा है।

सूचना की पुष्टि के लिए पंचनामा तैयार कर गवाह सौभाग्य तांडी व बिरेन्द्र चौरसिया को तलब किया गया और मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी ने अपना नाम अशोक कुमार साहू (उम्र 34 वर्ष), निवासी माधोपाली, थाना सरायपाली, जिला महासमुंद बताया।

अशोक कुमार के पास से एक सफेद थैले में रखा 10 लीटर महुआ शराब (10000 एमएल, कीमत लगभग ₹2000) बरामद की गई। आरोपी के पास शराब रखने या बिक्री का कोई दस्तावेज नहीं पाया गया।
मामले में धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को 13:05 बजे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है। चूंकि मामला अजमानतीय है, इसलिए परिजनों को गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर ही देहाती नालसी क्रमांक 0/25 दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।



