Tuesday, July 22, 2025
महासमुंदसरायपाली/कलार महासभा परिक्षेत्र सरायपाली की क्षेत्रीय सभा का आयोजन

सरायपाली/कलार महासभा परिक्षेत्र सरायपाली की क्षेत्रीय सभा का आयोजन

सरायपाली/कलार महासभा परिक्षेत्र सरायपाली की क्षेत्रीय सभा का आयोजन

सरायपाली कलार महासभा परिक्षेत्र सरायपाली की क्षेत्रीय सभा का आयोजन आशीर्वाद विद्या मंदिर सरायपाली में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए राधेश्याम डडसेना को सभापति नियुक्त किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता कलार समाज परिक्षेत्र अध्यक्ष सीता टंकेश्वर जायसवाल ने किया।सर्वप्रथम समाज के आराध्यदेव भगवान सहस्त्रबाहु और माता बहादुर कलारिन के छायाचित्र पर पूजा अर्चना से शुरू हुई।समाज को आगे बढ़ाने और सामाजिक गतिविधियों और क्रियाकलापों में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी के लिए विभिन्न नियम बनाए गए और उन नियमों में युवाओं को चलने की सुझाव दी गई।पूर्व अध्यक्ष चक्रधर डडसेना ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज समाज में युवाओं की भागीदारी से समाज का उत्थान होता है,समाज में पुत्र पुत्री का सामाजिक बंधु से विवाह हो इसके लिए माता पिता को मार्गदर्शन देना चाहिए।भरत डडसेना ने उद्बोधन में समाजिक एकता पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर रसिक जायसवाल को सरायपाली शहर का अध्यक्ष चुना गया।

मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण(शिक्षादूत) 2024=25 प्राप्त करने पर शिक्षक सुन्दर लाल डडसेना को समाज की ओर से पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया।इस कार्यक्रम में संरक्षक राधेश्याम डडसेना,सीता टंकेश्वर जायसवाल परिक्षेत्र अध्यक्ष,चक्रधर डडसेना भूतपूर्व अध्यक्ष,डॉ अंगद डडसेना सचिव,अरुण जायसवाल उपाध्यक्ष,सुन्दर लाल डडसेना बाराडोली, मोंगरा डडसेना,संजय डडसेना,राजेंद्र जायसवाल,भरत लाल डडसेना,विजय जायसवाल,रसिक जायसवाल संजयनगर,शिवा जायसवाल पतेरापली, टंकेश्वर जायसवाल,हरदयाल डडसेना झिलमिला,चंद्रहास जायसवाल घेंसपाली,नोहर लाल डडसेना परसकोल विष्णुराम जायसवाल परसकोल,गजबंधु जायसवाल,पवन डडसेना पतेरापाली,,विमल जायसवाल,राजेश कुमार डडसेना तिहारीपाली ,रामकुमार डडसेना ,शंकर लाल जायसवाल, देवनारायण जायसवाल,हेतराम जायसवाल,प्रेमलाल जायसवाल पैकिन,बोधराम डडसेना तिहारीपाली, ईश्वर प्रसाद जायसवाल साथ महिला कार्यकारिणी और युवा कार्यकारिणी के सदस्य और स्वजाति बंधु उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन टंकेश्वर जायसवाल ने किया।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

छत्तीसगढ़ में कल चक्काजाम…इन रास्तों से न करें सफर कांग्रेस की नाकेबंदी, बिलासपुर-रायपुर NH रहेगा ब्लॉक, बस्तर-दुर्ग-सरगुजा संभाग में भी प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ में कल चक्काजाम...इन रास्तों से न करें सफर कांग्रेस की नाकेबंदी, बिलासपुर-रायपुर NH रहेगा ब्लॉक, बस्तर-दुर्ग-सरगुजा संभाग में भी प्रदर्शन   रायपुर के ED ऑफिस...

हेल्थ प्लस

ओम हॉस्पिटल में महिलाओं के रोगों का सफल इलाज, प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श की सुविधा

ओम हॉस्पिटल में महिलाओं के रोगों का सफल इलाज, प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श की सुविधा सरायपाली (छ.ग.)। ओम हॉस्पिटल, सरायपाली स्थित नेशनल हाइवे के...