Monday, July 14, 2025
महासमुंदबसना -/इस गाँव मे पीएम आवास में अमीर अपात्र और शासकीय कर्मचारी...

बसना -/इस गाँव मे पीएम आवास में अमीर अपात्र और शासकीय कर्मचारी को पहुचाया जा रहा है लाभ

बसना -/इस गाँव मे पीएम आवास में अमीर अपात्र और शासकीय कर्मचारी के परिवार को पहुचाया जा रहा है लाभ

बसना से हेमन्त वैष्णव

पीएम आवास योजना अंतर्गत अमीर और अपात्र लोगो को भी साठ गांठ करके फायदा दिलाया जा रहा है जिसके कारण कई पात्र और गरीब तबके के लोगो को इस योजनाओं से दूर रहना पड़ रहा है ।

ग्रामीण क्षेत्रो में ऐसे कई ऐसे मामले देखने को मिलेगा जहां अपात्र लोगो को पीएम आवास योजनाओं का फायदा दिलाया जा रहा है जिनका मकान पहले से पक्का है वे लोग अपने पुराने मकानों को दर्शाकर पीएम आवास का लाभ ले रहे है इसके अलावा कई लोग ऐसे है जो अपने पहले से बनाये हुए घर को दर्शा रहे है और मकान नही बना रहे है इसके अलावा ऐसे कई हितग्राहि मिल जाएंगे जिनके पास ट्रैक्टर और 4 पहिया वाहन है ऐसे लोगो को भी पीएम आवास योजना का लाभ मिला है और अभी भी ऐसे कई हितग्राही है जिन्हें फायदा पहुचाया जा रहा है ।

ताजा मामला बसना ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरटेक का है जहां एक पीएम आवास योजना का लाभ ले रहे हितग्राही का बेटा शिक्षिक है और वे वर्ग 2 के पोस्ट पर पदस्थ है 2011 के सर्वे सूची देखने पर यह परिवार एक साथ रहता है लेकिन पीएम आवास के जिम्मेदार कर्मचारियों के लापरवाही कहें या मिलीभगत ऐसे परिवारों को भी पीएम आवास का लाभ पहुचाया जा रहा है महाजनपद न्यूज़ के संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार गौरटेक के इंदूबाई के नाम पर पीएम आवास योजना पास हुवा है जबकि इनके बेटे अरुण कुमार निषाद शिक्षिक के पद पर 2009 से पदस्थ है फिर भी ऐसे अपात्र लोगो को योजनाओं का लाभ पहुचाया जाता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक किश्त राशि का आहरण भी कर लिया गया है जिनका भी खुलासा जल्द किया जाएगा

इसके अलावा ग्राम गौरटेक में एक ऐसे हितग्राही का पता चला जो की पीएम आवास योजना का पूरी राशि आहरण करने के बाद भी पीएम आवास का निर्माण नही कराया है
जिसके वहज से कई झोपडी और कच्चे मकान में रहने वाले लोग ऐसे योजनाओं से वंचित हो जाते है।

मामले में ग्राम पंचायत सचिव झसकेतन साहू ने कहा की ऊपर से जैसे लिस्ट आता है उनका आधार और जो जरूरी कागजात रहते है उनको वेरिफिकेशन के लिए जनपद भेजते है इसके हमारा कोई रोल नही ।

जनपद सीईओ एमआर यदु ने इस मामले में कहा कि अगर शिक्षिक हितग्राही के साथ रहता है तो यह अपात्र है जांच कराया जाएगा।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र स्वस्थ मां और स्वस्थ शिशु...

हेल्थ प्लस

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र स्वस्थ मां और स्वस्थ शिशु...