न्यूरो सर्जन डॉ. चन्द्रमुक़ेश धावड़े 1 अगस्त को ओम हॉस्पिटल, सरायपाली में देंगे परामर्श

न्यूरो सर्जन डॉ. चन्द्रमुक़ेश धावड़े 1 अगस्त नको ओम हॉस्पिटल, सरायपाली में देंगे परामर्श

1

सरायपाली, प्रदेश के प्रसिद्ध मस्तिष्क एवं स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ. चन्द्रमुक़ेश धावड़े आगामी 1 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को ओम हॉस्पिटल, सरायपाली में रोगियों को परामर्श देने के लिए उपस्थित रहेंगे। वे सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।

डॉ. धावड़े MBBS, MS, MCH (Neuro Surgeon) JIPMER हैं और SHNRC वेल्लोर में पूर्व कंसल्टेंट रह चुके हैं। न्यूरो और स्पाइन रोगों के विशेषज्ञ डॉ. धावड़े का परामर्श हर माह के प्रथम और तृतीय शुक्रवार को मिलेगा।

उपलब्ध इलाज में शामिल हैं –

सिर का बड़ा होना

सिर की चोट

असामान्य सिर दर्द

चक्कर आना

माइग्रेन व मिर्गी

नसों का दबना

स्ट्रोक लकवा

शंट सर्जरी

विशेष सुविधाएं:

आयुष्मान कार्ड / राशन कार्ड / इन्श्योरेंस से इलाज

बैंक कार्ड से निशुल्क इलाज की सुविधा

हर गुरुवार को निशुल्क परामर्श

अग्रिम पंजीयन अनिवार्य

सम्पर्क करें: फोन – 07725-299360

मोबाइल – 83700-08558

ओम हॉस्पिटल, सरायपाली (स्थान – स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के पास, नेशनल हाईवे, सरायपाली, छ.ग.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here