Friday, August 1, 2025
छत्तीसगढ़CG / पंचायत सचिव जयपाल सिदार की गुमशुदगी मामले में रायगढ़ पुलिस...

CG / पंचायत सचिव जयपाल सिदार की गुमशुदगी मामले में रायगढ़ पुलिस ने किया बड़ा खुलासा – सुनियोजित साजिश के तहत हुई हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

CG / पंचायत सचिव जयपाल सिदार की गुमशुदगी मामले में रायगढ़ पुलिस ने किया बड़ा खुलासा – सुनियोजित साजिश के तहत हुई हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Image 2025-08-01 at 10.11.16_1ce91489
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_240c1c96
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.57.31_1609a3ec

रायगढ़, 31 जुलाई 2025 – रायगढ़ जिले में ग्राम पंचायत पाकरगांव के सचिव जयपाल सिदार (43 वर्ष) की गुमशुदगी का मामला अब एक सनसनीखेज हत्या में बदल गया है। रायगढ़ पुलिस ने इस प्रकरण में तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हत्या का मुख्य साजिशकर्ता शिव साहू पहले से ही एक अन्य हत्या के मामले में जेल में बंद है।

जयपाल सिदार 7 जुलाई को अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे। 8 जुलाई को उनके परिजनों ने थाना लैलूंगा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने एक विशेष टीम गठित की, जिसमें साइबर सेल, लैलूंगा व धरमजयगढ़ थाना पुलिस को शामिल किया गया।

हत्याकांड की पूरी साजिश ऐसे रची गई:

जांच में पता चला कि रायगढ़ के फुटहामुडा निवासी शिव साहू ने, जो पहले से एक हत्या के केस में जेल में बंद है, पेरोल पर बाहर आकर जयपाल सिदार से पुरानी रंजिश के चलते उसकी हत्या करवाने की योजना बनाई। इसके लिए शिव ने ₹1 लाख की सुपारी दी, और शुभम गुप्ता नामक युवक को इस काम के लिए तैयार किया।

शुभम ने अपने साथियों कमलेश यादव और मदन गोपाल सिदार के साथ मिलकर जून माह में ही हत्या की योजना बना ली थी। 7 जुलाई को उन्होंने जयपाल को कोतबा चलने का झांसा देकर कार में बैठाया और रास्ते में गमछा से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को सिसरिंगा घाटी में फेंक दिया गया। मोबाइल को मैनपाट के जंगल में और गाड़ी को नंबर प्लेट हटाकर लाखा क्षेत्र में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। हत्या में प्रयुक्त गमछा को भी जलाकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गई।

गिरफ्तार आरोपी:

1. मदन गोपाल सिदार (19), पाकरगांव निवासी

2. शुभम गुप्ता (20), पाकरगांव निवासी

3. कमलेश यादव (19), मथपहाड़, जिला जशपुर

4. शिव साहू – मुख्य साजिशकर्ता, वर्तमान में जेल में

 

पुलिस की तेज़ और तकनीकी जांच लाई सफलता:

मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया। शव की पहचान होने के बाद हत्या की पुष्टि हुई और भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 238, 61(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, सीएसपी अनिल विश्वकर्मा, एसडीओपी सिद्धांत तिवारी समेत पुलिस टीम की तत्परता और तकनीकी दक्षता से गुम इंसान का यह मामला हत्या की दिशा में पहुंचा और मुख्य आरोपियों को धर दबोचा गया।

टीम की सराहनीय भूमिका:

थाना प्रभारी लैलूंगा श्री रोहित बंजारे, थाना प्रभारी धरमजयगढ़ श्री सीताराम ध्रुव, साइबर सेल व अन्य पुलिसकर्मियों की सतर्कता व सूझबूझ की पूरे जिले में प्रशंसा हो रही है।

पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस सुनियोजित हत्या के हर पहलू को उजागर किया जा सके और न्याय सुनिश्चित हो सके।

spot_img
spot_img
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_bcc6eb55
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_9614af11
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_94b98c37
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
RECENT POSTS

महासमुंद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति द्वारा वर्चुअल रूप से किया गया एडीआर भवन महासमुंद का लोकार्पण  

महासमुंद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति द्वारा वर्चुअल रूप से किया गया एडीआर भवन महासमुंद का लोकार्पण कुटुम्ब न्यायालय महासमुंद, सरायपाली एवं बसना तालुका न्यायालय...

हेल्थ प्लस