बसना/अग्रवाल नर्सिंग होम डॉ. देवेश अग्रवाल की नेत्र जांच शिविर सरायपाली मे उपलब्ध
सरायपाली। प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेश अग्रवाल (ऑक्यूलोप्लास्टी एवं मोतियाबिंद फेको सर्जन), जो सतगुरु नेत्रालय चित्रकूट से प्रशिक्षित हैं, अब सरायपाली में उपलब्ध रहेंगे।
यह विशेष नेत्र जांच शिविर 25 जुलाई 2025, शुक्रवार को अरविंदो नेत्रालय विजन सेंटर, पतेरापाली, सरायपाली में आयोजित होगा। कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।
उपलब्ध इलाज में शामिल हैं –
मोतियाबिंद
कम दिखाई देना
कांचबिंद
ग्लूकोमा
आंखों में खरापन
बार-बार संक्रमण
लगातार बदलते चश्मे का नंबर
झुकी पलके
अंदर मुड़ी हुई पलके
बाहर मुड़ी हुई पलके
आंखों से आंसू आना
आंखों में खुजली, जलन, लालीपन
यह शिविर अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना, जिला-महासमुंद (छ.ग.) द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
संपर्क करें:📞 91111-67022, 91312-76828