बलौदा बाजार/ बड़ी कार्रवाई:ग्राम भदरा नदी किनारे जुए के फड़ पर छापा, 7 जुआरी गिरफ्तार
बलौदाबाजार, 31 जुलाई 2025 – छत्तीसगढ़ पुलिस की समाधान सेल को मिली एक महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर, ग्राम भदरा नदी किनारे जुए के फड़ पर दबिश दी गई। इस कार्रवाई में 7 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से ₹8500 नगद व 52 पत्तियों की ताश जब्त की गई है।
समाधान सेल द्वारा प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से त्वरित कार्रवाई की गई। यह सफलता अपराधियों की धरपकड़ में समाधान सेल की निरंतर सक्रियता और आम जनता से मिल रहे सहयोग का परिणाम है।

गिरफ्तार आरोपी जुआरियों के नाम:

1. मुकेश कुमार कर्ष – निवासी शिवरीनारायण, जिला जांजगीर चांपा
2. सोनसाय केवट – निवासी ग्राम सोनाईडीह, थाना कसडोल
3. दिनेश महिपाल – निवासी ग्राम सरवानी, थाना कसडोल
4. परदेसी राम श्रीवास – निवासी ग्राम खरवे, थाना कसडोल
5. राकेश कुमार कुर्रे – निवासी ग्राम सर्वा, थाना कसडोल
6. श्याम कुमार पटेल – निवासी ग्राम झबडी, थाना कसडोल
7. देवनारायण साहू – निवासी ग्राम पिसीद, थाना कसडोल
छत्तीसगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना हो रही है। आमजन से अपील की गई है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत समाधान सेल हेल्पलाइन नंबर पर साझा करें।