बसना/भंवरपुर मंडी के पास से मोटरसाइकिल चोरी, अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज
बसना/ग्राम भंवरपुर स्थित मंडी गढ़ मैदान के पास सोमवार 28 जुलाई की रात्रि लगभग 8 बजे एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। इस संबंध में भंवरपुर चौकी में अपराध क्रमांक 0/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भंवरपुर निवासी श्री सुनील कुमार श्रीवास (उम्र 35 वर्ष), जो स्वास्थ्य विभाग में ड्रेसर के पद पर पदस्थ हैं, अपनी पुरानी मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस (रजि. नंबर CG11 CA 8218) को मंडी के बाहर खड़ा कर बैंटमिंटन खेलने गए थे। जब वे खेल खत्म कर वापस लौटे, तो देखा कि उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी है। उन्होंने आस-पास काफी खोजबीन की लेकिन वाहन का कोई सुराग नहीं मिल सका।

चोरी गई मोटरसाइकिल 2010 मॉडल की बताई जा रही है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹10,000 है। यह वाहन उनके बड़े भाई, स्वर्गीय श्री सुंदरलाल श्रीवास के नाम पर पंजीकृत है।

सूचना मिलने पर प्रकरण की नालसी नंबरी को थाना बसना स्थानांतरित कर असल नंबरी अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ कार्यवाही कर रही है और मामले की जांच जारी है।