सरायपाली/ग्राम तिलईपाली में महिला व उसके दामाद से मारपीट पारिवारिक विवाद में तीन आरोपियों पर मामला दर्ज
सरायपाली: थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिलईपाली में एक महिला व उसके दामाद के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह ग्राम तिलईपाली की निवासी हैं, खेती-किसानी का कार्य करती हैं और पढ़ी-लिखी नहीं हैं।
पीड़िता के अनुसार, उसका दामाद हेमराज यादव, गांव के ही संतोष यादव की बेटी ऊषा यादव को भगाकर ले गया था और दोनों लगभग तीन से चार महीने तक साथ रहे। बाद में ऊषा यादव हेमराज को छोड़कर अपने मायके लौट गई।

इसी बात को लेकर 31 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 1 बजे संतोष यादव, पवन यादव और जितेंद्र यादव ने पीड़िता के घर के सामने आकर दामाद को बुलाने की बात कहते हुए उसे गंदी-गंदी गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए महिला के साथ हाथ-मुक्के व डंडे से मारपीट की।

घटना के दौरान जब दामाद हेमराज यादव वहां पहुँचा, तो आरोपियों ने उसके साथ भी गाली-गलौच कर डंडे से हमला किया। हमले में महिला को बाएं पैर और दाहिने हाथ में तथा हेमराज यादव को सिर पर चोटें आईं।
इस घटना को गांव के रामशीला, गजानंद और बई ने देखा व बीच-बचाव किया। पीड़िता की शिकायत पर सरायपाली थाना पुलिस ने संतोष यादव, पवन यादव और जितेंद्र के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS और 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।