झलप ढाबा में विवाद: डुमरपाली के युवक पर जातिसूचक गाली-गलौच व मारपीट का आरोप रिपोर्ट दर्ज
महासमुंद, थाना पटेवा क्षेत्र अंतर्गत झलप के एक ढाबा में खाना खाने के दौरान आपसी कहासुनी मारपीट में बदल गई। ग्राम बरभाठा निवासी मजदूरी करने वाले एक युवक ने डुमरपाली निवासी आज्ञाराम ठाकुर पर गाली-गलौच और मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 3 अगस्त की रात लगभग 11 बजे की है, जब पीड़ित अपने समाज प्रमुख महेन्द्र कोसरिया, मयाराम टण्डन और अन्य लोगों के साथ CG 06 फैमिली ढाबा झलप में खाना खाने गया था। उसी समय डुमरपाली का आज्ञाराम ठाकुर भी वहां खाना खाने आया। खाना खाने के बाद जब सभी लोग निकलने लगे, तब आज्ञाराम ठाकुर ने मयाराम टण्डन से कहा कि “मेरे खाने का भी भुगतान करो।” मयाराम द्वारा मना करने पर आज्ञाराम ठाकुर ने मां-बहन की गंदी-गंदी व जातिसूचक गालियां दीं और धक्का-मुक्की करने लगा।

पीड़ित ने बताया कि जब उसने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उसे भी गालियां दी गईं और हाथ मुक्का से मारपीट की गई, जिससे उसके गले, पीठ और आंख के पास चोट आई है।

घटना की पुष्टि महेन्द्र कोसरिया व रामेश्वर भारती ने भी की है, जो मौके पर मौजूद थे और बीच-बचाव किया। मामले में पीड़ित ने थाना पटेवा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2)-BNS एवं 296-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस मामले की विवेचना कर रही है, आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।