बलौदाबाजार : देवपुर परिक्षेत्र में हुआ वन महोत्सव एवं जल-जंगल यात्रा का आयोजन छात्रों और ग्रामीणों ने लिया वन संरक्षण का संकल्प
बलौदाबाजार,वनमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील के मार्गदर्शन में देवपुर परिक्षेत्र में गुरूवार को जल-जंगल यात्रा एवं वन महोत्सव-एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों और ग्रामीणों ने एक पेड़ माँ के नाम से वृक्षारोपण कर ने संकल्प लिया।
कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी संतोष पैकरा के नेतृत्व में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चांदन के विद्यार्थियों और ग्राम अमरुवा के ग्रामीणों को वन का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान सभी प्रतिभागियों को नालों और कम पुनरुत्पादन वाले क्षेत्रों में कराए गए भू-जल संरक्षण कार्यों, विभिन्न वृक्ष प्रजातियों, वन्यजीवों एवं स्थानीय पारिस्थितिकी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल चंद्रहास ठाकुर, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी टीकम सिंह ठाकुर, गजकुमार ठाकुर, वन प्रबंधन समिति अमरुवा एवं रनझुनी के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, अमरुवा सरपंच, वन परिक्षेत्र देवपुर के अधिकारी-कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मी सहित पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
