महासमुंद/सांकरा ग्राम लालमाटी में अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, 60 लीटर हाथ भट्ठी शराब जब्त
महासमुंद /थाना सांकरा पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम लालमाटी के सिदार पोल्ट्री फार्म से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 12,000 रुपये आंकी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी प्रधान आरक्षक नीलकंठ नायक अपने हमराह स्टाफ व आरक्षकों के साथ दिनांक 06 अगस्त को ग्राम सल्डीह की ओर गश्त पर रवाना हुए थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लालमाटी चौक स्थित सिदार पोल्ट्री फार्म में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचने के लिए रखे हुआ है।

सूचना की तस्दीक के लिए दो स्वतंत्र गवाहों के साथ मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी। मौके पर सुरेश सिदार (उम्र 35 वर्ष), निवासी लालमाटी थाना सांकरा, उपस्थित मिला। पूछताछ करने पर उसने शराब रखना स्वीकार किया और एक नीले रंग की 60 लीटर क्षमता वाली जरकीन में भरी हाथ भट्ठी महुआ शराब को पेश किया, जिसे मौके पर सीलबंद कर जप्त किया गया।

आरोपी के पास शराब रखने के वैध दस्तावेज नहीं पाए गए, जिसके चलते उसे धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी को विधिवत रूप से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि यह मामला अजमानतीय श्रेणी का है और देहाती नालसी के आधार पर थाना सांकरा में अपराध क्रमांक 0/2025 दर्ज किया गया है।