CG : सरायपाली बार-बार झटके आना या बेहोशी मिर्गी के लक्षण हो सकते हैं: ओम हॉस्पिटल में 8 अगस्त को विशेषज्ञ परामर्श:
डॉ
सरायपाली (छत्तीसगढ़), 6 अगस्त 2025:
यदि किसी व्यक्ति को बार-बार बेहोशी आती है, शरीर अकड़ने लगता है, हाथ-पैर फड़कने लगते हैं या मुँह से झाग निकलता है, तो यह मिर्गी (Epilepsy) के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे मरीजों को शीघ्र ही न्यूरोलॉजिस्ट से परामर्श लेना चाहिए। ओम हॉस्पिटल, सरायपाली ने मिर्गी और मस्तिष्क रोगों के प्रति जागरूकता फैलाते हुए बताया है कि अब ओपीडी में विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता निश्चित की गई है।
विशेष जानकारी:
ओम हॉस्पिटल NABH एंट्री लेवल से मान्यता प्राप्त संस्थान है, जहाँ मिर्गी का आधुनिक जांच और इलाज किया जाता है। मिर्गी के लक्षणों की पहचान के लिए ब्रेन स्कैन (EEG, MRI) किया जाता है और अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा उचित दवाओं एवं लाइफस्टाइल सलाह दी जाती है।

विशेषज्ञ परामर्श:
डॉ. रजनी कांत साहू, जो कि मस्तिष्क एवं स्पाइन रोग विशेषज्ञ हैं, प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शुक्रवार को ओम हॉस्पिटल सरायपाली में उपलब्ध रहेंगे। अगली उपलब्धता 8 अगस्त 2025, शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी।

उपलब्ध सुविधाएँ:
आयुष्मान भारत (PM-JAY), बीजू स्वास्थ्य योजना कार्डधारकों के लिए निःशुल्क इलाज
इंश्योरेंस के माध्यम से इलाज की सुविधा
हर गुरुवार को निःशुल्क परामर्श
संपर्क:
ओम हॉस्पिटल, सरायपाली
फोन: 07725-299360, मोबाइल: 83700-08558
स्थान: स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के पास, नेशनल हाइवे, सरायपाली (छ.ग.)अन्य शाखाएं:रायपुर (महादेवघाट) – 83700-08551जगदलपुर (हटा ग्राउंड के सामने) – 84359-08123तिल्दा (बहेसर) – 70003-74946 / 93027-34809