गोठान में पैरा नही रिकॉर्ड में लगभग 6 लाख का खरीदी इसके अलावा ना ही खाद खरीदी एवं ना ही कम्पोस्ट खाद का निर्माण हुवा बावजूद रिकॉर्ड में खाद सोसायटी में बेचा गया ,भाजपा के चलबो गोठान खोलबो पोल अभियान के तहत निरक्षण में आरोप
गोठान में एक पैरा नहीं है, लेकिन रिकार्ड में लगभग 6 लाख का पैरा खरीदना बताया गया ,
इसके अलावा बिना कम्पोस्ट खाद निर्माण के बावजूद भी रिकार्ड में कम्पोस्ट खाद सोसाइटी में बेचा गया ।

सरायपाली विधानसभा अन्तर्गत ग्राम पंचायत लुकापारा में भाजपा संगठन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम

चलबो गोठान खोलबो पोल अभियान के तहत निरक्षण में आरोप
महासमुन्द क्षेत्र के सांसद चून्नीलाल साहू द्वारा ग्राम पंचायत लुकापारा गोठान का निरीक्षण भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि जिस गोठान को आप देखने आये हैं, इसमें लाखों रुपए आहरण कर खर्च किया, जिससे ये प्रतीत होता है कि भूपेश बघेल सरकार ने गोठान के नाम से घोटाला करने के उद्देश्य से गोठान का निर्माण किया गया है.ग्राम पंचायत लुकापारा के गोठान में न तो तार घेरा किया गया है न ही गाय रखा जाता है. जबकि गोठान में 300 गाय रखने का नियम हैं और वहां एक भी गाय नही है ,
गोठान में गोबर खरीदी नहीं होता है, न ही कम्पोस्ट खाद बनाया जा रहा है, उसके बावजूद भी रिकार्ड में कम्पोस्ट खाद सोसाइटी में बेचा गया है. गोठान का निरीक्षण करने ये भी पाया गया कि गोठान में एक पैरा नहीं है, लेकिन रिकार्ड में लगभग 6 लाख का पैरा खरीदना बताया गया. और बोर तो खनन हुआ है पर पंप आज तक नही लगा है ,ग्रामीणों ने गोठान निर्माण की लागत लगभग 20 लाख का बताया. लेकिन चलबो-गोठान, खोलबो पोल अभियान के तहत निरीक्षण करने से भूपेश बघेल सरकार सारी पोल खुल गई. गोठान में पूरी तरह अव्यवस्थता देखने को मिला. भ्रष्टाचार की सारे हदें पार कर दी गई है.
चलबो-गोठान, खोलबो-पोल अभियान के तहत निरीक्षण के दौरान माननीय सांसद चून्नीलाल साहू जी के साथ जिला महामंत्री एवं विधानसभा संयोजक संजय शर्मा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा सह संयोजक चन्द्रकुमार पटेल, सरायपाली मंडल अध्यक्ष उपेन्द्र चौधरी, महिला मोर्चा जिला महामंत्री श्रीमती पुष्पलता चौहान, जनपद उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, पूर्व मंडी अध्यक्ष भवानी शंकर चौधरी, पार्षद गण गुंजन अग्रवाल ,हितेश यादव ,
जेपी यादव सहित मनोज दास विजय प्रधान सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल पटेल सतीश साहू विपिन गड़तिया रेशम पटेल अख्तर भाई मंडल उपाध्यक्ष लवकुमार चौधरी, सोशल मीडिया7 विधानसभा संयोजक मुरलीधर नायक, विधानसभा विस्तारक रघुवीर दास, अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार सागर, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दुष्यंत नायक, युवा मोर्चा जिला मंत्री मयंक शर्मा, युवा जिलाउ कोषाध्यक्ष सोहन पटेल, सरपंच उत्तम डडसेना, पुरन डडसेना, एस पी चौहान, निरज अग्रवाल, गोलू शर्मा, किशन जायसवाल, नवीन ठाकुर सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे!