Friday, September 19, 2025
छत्तीसगढ़CG -/09 युवक युवतिया कर रहे थे एयरटेल कंपनी के टॉवर लगाने...

CG -/09 युवक युवतिया कर रहे थे एयरटेल कंपनी के टॉवर लगाने के नाम पर ठगी आरोपियो को थाना कुरूद पुलिस द्वारा रायगढ़ से गिरफ्तार किया गया कई जिलों में अपराध दर्ज है ?

CG -/09 युवक युवतिया कर रहे थे एयरटेल कंपनी के टॉवर लगाने के नाम पर ठगी आरोपियो को थाना कुरूद पुलिस द्वारा रायगढ़ से गिरफ्तार किया गया कई जिलों में अपराध दर्ज है ?

WhatsApp Image 2025-08-01 at 10.11.16_1ce91489
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_240c1c96
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.57.31_1609a3ec

आरोपियों के विरुद्ध रायगढ़(छत्तीसगढ़)एम.पी.सहित अन्य जिलों में भी है अपराध पंजीबद्ध

कुरुद थाने अंतर्गत प्रार्थी से एयरटेल कंपनी की टॉवर लगाने के नाम पर 3,36,000/-रूपये का किया गया था धोखाधड़ी

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा धोखाधड़ी के मामले में तत्काल कार्यवाही करने के लिए थे सख्त निर्देश

*सक्षिप्त विवरण*-: थाना कुरूद के अप० क्र० 796/22 धारा 420,34 भादवि०के प्रार्थी जगतु पाल पिता परदेशी पाल उम्र 61 वर्ष साकिन चोरभटठी के आरोपीगण द्वारा मोबाईल नंबर 8085684664. 8902225180, 847805341, 9593522494, 9471122319 से फोन करके एयरटेल कंपनी का टावर लगाने के नाम से खाता क्र०-: 77830100006603 एवं खाता कं०-: 0656053000005010 पर कुल 3,36,000/- रू० प्रार्थी से प्राप्त कर धोखाधडी की है।

पुलिस अधीक्षक महोदय
श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरुद श्री कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा सायबर तकनीकी सेल के सहायता से उक्त आरोपियों कि पता साजी कि गई।
उक्त मोबाईल नंबर एवं खाता नंबर धाराको के विरूद्ध थाना पुसौर जिला रायगढ के अपराध क्र० 357 / 22 धारा 420 भादवि०मे अपराध पंजीबद्ध होने से वर्तमान में प्रकरण के 09 आरोपीगण जिला जेल रायगढ में निरूद्ध है।
उक्त प्रकरण में जिला जेल रायगढ में निरूद्ध आरोपीगण जिसका नाम इस प्रकार है 01. स्नेहा पाल पिता दुलाल चंद पाल उम्र 25 वर्श पता 01 / बी- रामलाल आगरवाल लेन मुद्यदुत अपार्टमेंट के सामने घोषपारा थाना बडानगर कोलकत्ता 700050 (बी०ए०). 02. बीना साव पिता सीताराम 26 वर्ष राजरहाट केस्टोपुर माझरपारा मां तारा अपार्टमेंट मकान नंबर 32/ एल / बी थाना लेकटाउन (12वी), 03. पूजा राय पिता रंजीत राय 26 वर्ष राजरहाट नारायणपुर पल्लीश्री संघ दमदम (बी०ए०), 04. दिपिका मण्डल पिता सपन मण्डल 26 वर्ष 115 / दत्ताबाद रोड सार्टलेक कोलकाता 700064 विद्यानगर (12वी) 05. इन्द्रोजित दास पिता संजीव दास 26 वर्ष चिनार पार्क तेघोडिया वार्ड 12 थाना बागुईआटी 7000157 बीए. 06. शमसुद हुसैन पिता मनोव्वर हुसैन उम्र 19 वर्ष उर्फ रिंकु पता 83-ए/एच / 41 बेलगछिया रोड 700037 कोलकाता थाना उल्टाडांगा 07. वरूण सिंह उर्फ मयंक सिंह पिता मंगल सिंह उम्र 39 वर्ष साकिन मोतीहारी बोकाने कला पुर्वी चंपारण थाना पटाही जिला मोतीहारी बिहार, 08 अशीमाराय पति महमद अशीरअली उम्र 30 वर्ष पता दत्ता रोड बागपारा अपोलो अस्पताल के सामने थाना विधानगर सीसी ब्लाक जिला नार्थ परगना पश्चिम बंगाल 09 सलोनीप्रिया सिंह पति वरुण सिंह साकिन मोतीहारी बोकाने कला पुर्वी चंपारण थाना पटाही जिला मोतीहारी बिहार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड मे जिला जेल रायगढ में निरूध्द है।

उक्त सभी आरोपीयो को मामले संबंध मे पूछताछ कर साक्ष्य संकलित करने हेतु आपके द्वारा थाना कुरूद पुलिस को उक्त आरोपीगण का प्रोडक्शन वारंट के माध्यम से थाना कुरूद से पुलिस टीम जिला जेल रायगढ भेजा गया था जो आज दिनांक 25.05.23 को उक्त 09 आरोपीगण को प्रोडक्शन वारंट के गिरफतार शुदा आरोपीगण से पृथक पृथक अपराध कं0 796 / 22 धारा 420, 34 भादवि० के सबंध मे पूछताछ कर साक्ष्य संकलित कर अग्रिम कार्यवाही कि जा रही है।

अपराध से संबधित गिरफतार शुदा उक्त 09 आरोपीगण*-:

*01*. स्नेहा पाल पिता दुलाल चंद पाल उम्र 25 वर्श पता 01 / बी- रामलाल आगरवाल लेन मुद्यदुत अपार्टमेंट के सामने घोषपारा थाना बडानगर कोलकत्ता 700050 (बी0ए0).

*02*. बीना साव पिता सीताराम 26 वर्ष राजरहाट केस्टोपुर माझरपारा मां तारा अपार्टमेंट मकान नंबर 32/ एल / बी थाना लेकटाउन (12वी),

*03*. पूजा राय पिता रंजीत राय 26 वर्ष राजरहाट नारायणपुर पल्लीश्री संघ दमदम (बी०ए०),

*04*. दिपिका मण्डल पिता सपन मण्डल 26 वर्ष 115 / दत्ताबाद रोड सार्टलेक कोलकाता 700064 विद्यानगर (12वी)

*05* . इन्द्रोजित दास पिता संजीव दास 26 वर्ष चिनार पार्क तेघोडिया वार्ड 12 थाना बागुईआटी 7000157 बीए.

*06*. शमसुद हुसैन पिता मनोव्वर हुसैन उम्र 19 वर्ष उर्फ रिंकु पता 83-ए/एच / 41 बेलगछिया रोड 700037 कोलकाता थाना उल्टाडांगा

*07*. वरूण सिंह उर्फ मयंक सिंह पिता मंगल सिंह उम्र 39 वर्ष साकिन मोतीहारी बोकाने कला पुर्वी चंपारण थाना पटाही जिला मोतीहारी बिहार,

*08* अशीमाराय पति महमद अशीरअली उम्र 30 वर्ष पता दत्ता रोड बागपारा अपोलो अस्पताल के सामने थाना विधानगर सीसी ब्लाक जिला नार्थ परगना पश्चिम बंगाल

*09* सलोनीप्रिया सिंह पति वरुण सिंह साकिन मोतीहारी बोकाने कला पुर्वी चंपारण थाना पटाही जिला मोतीहारी बिहार

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दीपा केंवट,उनि०महेश साहू,स उनि.संतोषी नेताम, प्रआर०लोकेश नेताम आरक्षक मनोज साहू राजू भारद्वाज, मिथिलेश तिवारी, मनोज सिन्हा,पुलिस लाईन धमतरी के स्टॉफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

spot_img
spot_img
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_bcc6eb55
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_9614af11
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_94b98c37
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
RECENT POSTS

CGPSC Exam Scam: आरती वासनिक समेत पांच आरोपी CBI की गिरफ्त में, आज होगी कोर्ट में पेशी

CGPSC Exam Scam: आरती वासनिक समेत पांच आरोपी CBI की गिरफ्त में, आज होगी कोर्ट में पेशी   छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग(सीजीपीएसस) भर्ती परीक्षा घोटाले में...

हेल्थ प्लस

CG: सरायपाली ओम हॉस्पिटल में 20 सितम्बर को किडनी व मूत्र रोग पर विशेष परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर

CG: सरायपाली ओम हॉस्पिटल में 20 सितम्बर को किडनी व मूत्र रोग पर विशेष परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर सरायपाली। ओम हॉस्पिटल सरायपाली में 20 सितम्बर...