Friday, September 19, 2025
छत्तीसगढ़हेल्पलाईन नम्बर जारी छग में लोगों को परिवह संबंधी 22 सेवाएं उनके...

हेल्पलाईन नम्बर जारी छग में लोगों को परिवह संबंधी 22 सेवाएं उनके घर के द्वार पर पहुंचाकर दी जा रही है एसएमएस के साथ-साथ व्हाट्सएप के माध्यम से मिलेगी जानकारी

हेल्पलाईन नम्बर जारी छग में
लोगों को परिवह संबंधी 22 सेवाएं उनके घर के द्वार पर पहुंचाकर दी जा रही है एसएमएस के साथ-साथ व्हाट्सएप के माध्यम से मिलेगी जानकारी

WhatsApp Image 2025-08-01 at 10.11.16_1ce91489
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_240c1c96
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.57.31_1609a3ec

Helpline number issued in Chhattisgarh
People are being provided with 22 transport related services at their doorstep, information will be received through SMS as well as WhatsApp

आवेदकों को ड्राइविंग लायसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र के लिए बार-बार चक्कर लगाने से मिली मुक्ति

परिवहन विभाग द्वारा हेल्पलाईन नम्बर +91-75808-08030 जारी

रायपुर, 02 जून 2023

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा नई सुविधा ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ का कुशलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। इसके तहत जून 2021 से अब तक 20 लाख 10 हजार 127 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र और ड्राइविंग लायसेंस आवेदकों के घर भेजे जा चुके हैं। इनमें 13 लाख 72 हजार 906 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र तथा 6 लाख 37 हजार 221 ड्राइविंग लायसेंस शामिल हैं। तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना के तहत जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए आवेदकों कोे अब एसएमएस के साथ-साथ व्हाट्सएप से भी इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके पहले यह सुविधा एसएमएस के जरिए लोगों को निरंतर उपलब्ध कराई जा रही थी।

परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर द्वारा ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार‘ के सुव्यवस्थित संचालन के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। परिवहन विभाग द्वारा संचालित ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार‘ योजना लोगों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इसमें लोगों को परिवहन संबंधी 22 सेवाएं उनके घर के द्वार पर पहुंचाकर दी जा रही है। जन केन्द्रित इस सुविधा के अंतर्गत लोगों को अब बार-बार परिवहन विभाग का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। इससे आवेदकों के धन तथा समय दोनों की ही बचत हो रही है।

परिवहन विभाग द्वारा बताया गया है कि ‘तुंहर सरकार, तुंहर द्वार’ सेवा को और अधिक सुलभ बनाने के लिए विभाग द्वारा एक हेल्पलाईन नम्बर 75808-08030 जारी किया गया है, जो सभी कार्य दिवसों में प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कार्य करते हुए जानकारी प्रदान करता है। आवेदक चाही गई जानकारी ई-मेल आईडी
www.parivahan.gov.in
पर भी अपनी मेल भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उक्त हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करके आवेदक अपने ड्राइविंग लायसेंस एवं पंजीयन प्रमाण पत्र के प्रेषण संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अभी औसतन प्रतिदिन 100 कॉल आ रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से ड्रायविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रक्रिया, टैक्स एवं फीस संबंधी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

spot_img
spot_img
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_bcc6eb55
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_9614af11
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_94b98c37
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
RECENT POSTS

महासमुंद जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 9वीं और 11वीं में लेटरल एंट्री से प्रवेश हेतु 23 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित

महासमुंद जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 9वीं और 11वीं में लेटरल एंट्री से प्रवेश हेतु 23 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित   महासमुंद/ जवाहर नवोदय विद्यालय संगठन...

हेल्थ प्लस

CG: सरायपाली ओम हॉस्पिटल में 20 सितम्बर को किडनी व मूत्र रोग पर विशेष परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर

CG: सरायपाली ओम हॉस्पिटल में 20 सितम्बर को किडनी व मूत्र रोग पर विशेष परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर सरायपाली। ओम हॉस्पिटल सरायपाली में 20 सितम्बर...