सरायपाली विधानसभा में अमरनाग कर रहे है लगातार ग्रामीण क्षेत्रो में जनसंपर्क और बैठक
महासमुंद सरायपाली
mahasamund / saraipali
Amarnag is continuously doing public relations and meeting in rural areas in Saraipali assembly

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे प्रत्यासी और जनप्रतिनिधि अपना चुनाव प्रचार प्रसार तेज कर रहे है इसी क्रम अमरनाग भी सरायपाली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार जनसम्पर्क कर रहे है और ग्रामीण क्षेत्रो में कार्यकर्ताओं से बैठक ले रहे है बताया गया कि 4 -05 2023 को ग्राम झालपाली और ललितपुर में ग्रामीणों के साथ अमरनाग ने भेंट मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ग्रामीणों के साथ जनसम्पर्क किए ।

ललितपुर के ग्रामीणों ने जनसम्पर्क के दौरान अमरनाग को बताया कि उन्हें वनाधिकार पट्टे का लाभ नही मिल मिल रहा है इस पर अमरनाग ने ग्रामीणों को कहा कि वनाधिकार पट्टे के लिए जरूरी कागजातों के साथ अगले भेंट मुलाकात में सम्पर्क करने कहा गया एवं इस सम्बंध में कागजात के साथ उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर नियमानुसार वनाधिकारी पट्टे बनाने आवेदन देने की बात कही ।
अमरनाग विधायक प्रत्यासी के रूप में लगातार जनसपंर्क कर रहे है अमरनाग वर्तमान में महासमुंद जिला डायरेक्टर वनोपज सहकारी यूनियन , लघुवनोपज संघ में जिला वनोपज यूनियन जिलाउपाध्यक्ष ,गाड़ा चौहान समाज जागृति संगठन फुलझर क्षेत्र के अध्यक्ष है अमरनाग सत्र 2012 में जिला सदस्य सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति अनुसूचित जाति / जनजाति ( अत्याचार निवारण ) अधिनियम 1995 जिला महासमुन्द के सदस्य भी रह चुके है और समाज के हितों में कई काम करते आ रहे है इसलिए उन्होंने विधायक बनकर जनता और समाज की सेवा के लिए आगे आना चाहते है ।