सरायपाली -/जनसंपर्क के तहत दुलारपाली में आगामी विधानसभा के तहत भेंट मुलाकात एवं चर्चा ?
सरायपाली
सरायपाली विधानसभा अंतर्गत अमरनाग अपने कार्यकर्ताओं के साथ लगातार जनसम्पर्क कर रहे है ग्रामीण क्षेत्रो में हर रोज पहुँच रहे है ग्रामीण जनों से सीधे मुलाकात कर हाल चाल जान विधानसभा चुनाव अंतर्गत चर्चाएं कर रहे है इसी क्रम में सरायपाली विधानसभा अन्तर्गत ग्राम पंचायत दुलारपाली में जनसंपर्क के तहत ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर चर्चा किए ग्रामीणों में जयनन्द गहिर सरपँच महेंद्र साहू अध्यक्ष , खेमलाल साहू , भरतलाल ,साहू , उदयलाल साहू , मुंगराम साहू , धनुरजय साहू , दिलचन्द साहू , सोखिलाल साहू , मुरली धर साहू , प्रेम लाल साहू , अभिमन्यु साहू , सोहन साहू , सतीश साहू , मेघराज साहू , ताराचंद साहू , देवराज साहू हलधर वैष्णव , धनुर्धर वैष्णव ,नरोत्तम साहू ,होरी साहू , एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।

सराईपाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी चाह रखने वाले अमर नाग लगातार ग्रामीणों से जनसंपर्क बैठक कर रहें हैं एवं जिला लघु वनोपज सहकारी संघ में लगातार तीन बार डारेक्टर जीत जिला उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं और गांडा चौहान समाज जागृति संगठन गड़फुलझर क्षेत्र के अध्यक्ष हैं एवं प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के अध्यक्ष भी हैं
