बसना -/ आदिपुरुष फ़िल्म का विरोध
राष्ट्रीय बजरंग दल ने क्या कहा
बसना
फ़िल्म आदिपुरुष में सनातन धर्म का अपमान करते हुए ऐसे शब्दों का चयन किया गया जो सनातन विरोधी एवं भगवान हनुमान जी माता सीता प्रभु श्री राम जी जो पूरे सनातनियों इष्ट देव है जिनका रूप नाट्य कर रहे कलाकारों के द्वारा जिन शब्दों का प्रयोग हुआ है वो न तो भारतीय संस्कृति की है न हिन्दू समाज की बार बार बॉलीवुड द्वारा हिन्दुओ के आराध्यों पर फ़िल्म बना कर सनातन को बदनाम करने की कोशिश करने वालो का पूरे देश मे विरोध होना चाहिए हम प्रदेश सरकार से अनुरोध करते है ऐसे फ़िल्म को प्रभु श्री राम जी के ननिहाल माता कौशल्या की पावन भूमि पर पदर्शित करने पर रोक लगाने की बात करते हुए

आदि पुरुष फ़िल्म के निर्माता एवं सेंसर बोर्ड का महासमुंद के बरोंडा चौक में पुतला जला कर विरोध पदर्शन किया उक्त पदर्शन में राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र साव ,प्रदेश महामंत्री A H P दीपक दुबे प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष भीम साहू महामंत्री भुनेश्वर सेन ,संगठन मंत्री राहुल वाड़ीवा ,गौरीशंकर जी ,प्रवीण पाटीदार ,जिला अध्यक्ष मोहन सोनवानी ,गौ रक्षा प्रमुख सुमन सेन्द्रे, कुंदन फेकर, असीम आचार्य, रिषभ डड़सेना, ज्ञानिक साहू,डी के नेताम ,ईशु शर्मा ,दुर्गेश,रोशन,अजय,हिमांशु,धर्मानंद,रितेश,चरण,हेमंत, नरोत्तम ,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे
