बसना -/ महिला सरपँच और उसके परिवार के खिलाप सरकारी दिवालो और चिट्ठी पर अश्लील शब्द लिख डाले तोड़फोड़ और जबरन कब्जा कर हत्या का प्रयास एफआईआर दर्ज ।
महासमुंद जिले के बसना थाना अंतर्गत बिछिया पो के सरपँच श्रीमती रीना गड़तीया और उनके परिवार के खिलाप सरकारी दिवालो पर अश्लील शब्दों का उल्लेख किया गया और साथ ही उनके परिवार के भूमि पर बने मकान को तोड़फोड़ कर ज़बरन अवैध अतिक्रमण किया है साथ ही बताया गया कि आरोपियों के ने ट्रैक्टर को बी चढ़ाकर जान से मारने की कोसिस की है मामले में बसना थाना ने बछिया के 3 लोगो के खिलाप अपराध दर्ज किया है । खेमस प्रधान पिता गोपाल प्रधान , तोसेश प्रधान पिता , गोपाल प्रधान , गोस्वामी प्रधान पिता भरत प्रधान सामिल है ।
एफआईआर के अनुसार बिछिया के दिलीप कुमार गड़तिया ने बसना थाना में सिकायत करते हुए बताया की मेरे माता पंक्जनी के नाम पर खसरा नम्बर 64 / 2 रकबा 5 हेक्टेयर में एक कमरा है जिसमे कृषि समान रखते है आरोपियों ने स्वराज ट्रैक्टर से आये और मकान में तोड़फोड़ किए मना करने पर ट्रैक्टर से आरोपियों ने कुचलने का प्रयास किए आवेदक ने बताया कि 4 सालों से उसके परिवार का वहाँ मकान बना कर रहा है और बताया गया है कि यह भूमि पर आरोपियों और आवेदक के बीच पहले ही विवाद था जिसके बाद एमडीएम सरायपाली और तहसीलदार बसना द्वारा आवेदक के माता को घोषित किया गया है उक्त भूमि कमिश्नर के समक्ष भी विचारधीन है

आज से लगभग डेढ़ माह पहले राजस्व निरीक्षक को लाकर कब्जा करने का प्रयास भी कर रहे थे जिस पर पूर्व में विवाद हुवा था उसी बात को लेकर रंजिस रखकर जब आवेदक के परिवार सादी के कार्यक्रम में गए तब मेरे पत्नी और भतीजा घर मे थे दिनांक 25 , 06 , 2023 को
तेरे बॉडी एवं घर को आरोपियों द्वारा जबरन तोड़फोड़ कर रहे है जब जाकर देखा तो 3 लोग ट्रैक्टर से तोड़फोड़ कर रहे है मना करने पर ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने का प्रयास किए।

जब गांव के लोग और उनके रिश्तेदार के लोग पहुचे तो आरोपी वहां से भाग गए और गांव में जाकर महिला सरपँच और उनके परिवार के खिलाप अश्लील चिट्ठियां बाट दिया गया और शासकीय दिवालो पर अश्लील सब्दो का उल्लेख किया गया पीड़ित के सिकायत पर बसना थाना ने बिछिया के खेमस प्रधान पिता गोपाल प्रधान , तोसेश प्रधान पिता , गोपाल प्रधान , गोस्वामी प्रधान पिता भरत प्रधान के खिलाप 294 , 527 ,506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।