बसना -/ डॉ सम्पत अग्रवाल ने ग्रामीणों से कह दी बड़ी बात पिछले समय जैसे ठगा गए थे वैसे मत ठगाना मैं हर दुख सुख में खड़ा रहूंगा अस्पताल और एम्बुलेंस तो रहेगा लेकिन कुछ कार्यो के लिए शासन में आना जरूरी है ?
महासमुंद से हेमन्त वैष्णव

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नजदीकिया बढ़ने लगा है ऐसे में कई जनप्रतिनिधियों ने अपना समर्थन पाने जनसम्पर्क अभियान सुरु तो कर दिया है लेकिन महासमुंद जिले के बसना विधानसभा की बात करें तो जहां नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक और भाजपा नेता सम्पत अग्रवाल जो कि पिछले 50 हजार वोट पाकर निर्दलीय चुनाव लड़कर हारने के बाद भी ऐसे समय मे जहां अधिकतर नेताजी तो गायब हो जाते है ऐसे समय मे भी सम्पत अग्रवाल ने हार नही माना और चुनाव हारते ही उन्होंने जनता के सम्मान में सम्मान समारोह रखा था और उसके बाद लगभग 1 साल बाद ही नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में कई बड़े कार्यक्रम कराते गए जिनमे कुछ रिकॉर्ड भी मौजूद है सम्पत अग्रवाल पिछले सालों में चुनवा हारने के बाद भी लोगो के बीच बना रहा चाहे को कीर्तन और भागवत के माध्यम से हो गिनीज रिकॉर्ड के माध्यम से उन्होंने लाखो ग्रामीणों के जनसम्पर्क में बने हुए ।

भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने ग्रामीणों से सम्बोधित करते हुए कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा के 1 जुलाई से 16 सितम्बर तक क्षेत्र के लगभग 400 गावों में पहुंचेगी। यात्रा के माध्यम से नीलांचल सेवा समिति द्वारा बसना विधानसभा मे 90 दिनों तक भ्रमण कर समस्त ग्राम मे शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पेयजल, स्वच्छता के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने आज बसना विधानसभा के अंतिम छोर बम्हनी और आस पास के गांवों में ग्रामीणों से जनसम्पर्क किया ।
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बम्हनी और आस के गांव में जाकर मिले और ग्रामीण अंचल के प्रतिभाशाली लोगों,किर्तन दल, वरिष्ठजनों, बेटियों का सम्मान, प्रतिभावान छात्र छात्राओं व खिलाड़ियों का सम्मान, बीते 16 जनवरी को आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ में सहभागी बने और गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड मे दर्ज सभी माता बहनों का प्रशस्ति पत्र से सम्मान गांवों में जाकर सम्मान किया साथ ही खिलाड़ियों को भी बेट बाल उपलब्ध कराया गया और आशीर्वाद किया ।
भाजपा नेता डॉ सम्पत अग्रवाल ग्रामीणों से सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले समय जैसे चुनाव में ठगा गये थे वैसे मत ठगाना क्षेत्र के विकास के लिए स्थानीय लोगो को समर्थन देना जरूरी बताया सम्पत अग्रवाल ने ग्रामीणों से कहा कि मैं तो चुनाव हार जाने के बाद भी लोगो के सुख दुख में शामिल हुवा हु और आगे भी होता रहूंगा सम्पत अगवान ने कहा कि मैंने अपने पैसे स्थानीय लोगो की बहुत मदद किया हु यहां तक लोगों के लिए निःशुक्ल एम्बुलेंस भी चलाया जा रहा है आने वाले दिनों में 400 बस्तर का अस्पताल भी बालाजी हॉस्पिटल और नीलांचल सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में खुलेगा जिसमे बसना के लोगो का निःशुक्ल उपचार होगा ।
लेकिन इसके बावजूद भी क्षेत्र में रोड बिजली पानी और स्थानीय समस्याओं के लिए शाशन में आना जरूरी है इसलिए सम्पत अग्रवाल क्षेत्र के विकाश के लिए जनसमर्थन मांगा है ।



