सरायपाली -/ केन्द्र सरकार की लोक जनकल्याकारी योजना को बताने और राज्य की भूपेश सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में प्रमोद सागर
का जनसम्पर्क
महासमुंद सरायपाली
सभी वर्गों के लिए केन्द्र की मोदी सरकार कर रही काम – प्रमोद सागर

सरायपाली – सरायपाली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा अजा मोर्चा सरायपाली मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार सागर जी का देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी की बेमिसाल गौरवशाली 9 वर्ष पूर्ण होने पर केन्द्र सरकार की लोक जनकल्याकारी योजना को बताने और राज्य की भूपेश सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जनसम्पर्क किया जा रहा

ताकि अधिक से अधिक लोगों तक केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना का लाभ पहुंचे और लोगों को सही जानकारी मिले. कांग्रेस सरकार ने जनताओं के साथ वादाखिलाफी कर लोगों को ठगा है उसे क्षेत्र के ग्रामों में जाकर अवगत किया जा रहा है. इसी कड़ी में शक्ति केन्द्र बालसी के अन्तर्गत ग्राम केन्दुढार के ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 9 सालों में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को बताते हुए कहा कि सभी वर्गों के लिए केन्द्र की मोदी सरकार काम कर रही है. जिसमें स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत घर-घर शौचालय का निर्माण कराया.
पीएम आवास योजना के माध्यम से हर गरीब परिवार को पक्का मकान दिया जा रहा है. किसानों को किसान सम्मान निधि देकर कृषि कार्य में सहायता पहुंचाया जा रहा है. जन-धन खाता के तहत हितग्राही के खाते में सीधे राशि हस्तांतरण कर राशि व योजना का लाभ दिलाया जा रहा है. महिला बहनों को चुल्हा व धुएं से बचने के लिए उज्जवला योजना के माध्यम से गैस सिलेंडर दिया. प्रत्येक व्यक्ति का अच्छे से अच्छा अस्पताल में गंभीर बिमारियों की इलाज हेतु आयुष्मान भारत योजना के माध्यम मुक्त इलाज की सुविधा कराया. हर घर पीने के लिए स्वच्छ जल मिले इसके लिए भी माननीय प्रधानमंत्री जी ने हर गांव में नल जल योजना के माध्यम से पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन की सुविधा उपलब्ध कराया. प्रधानमंत्री जी के अनेक लोक जनकल्याकारी योजना है जिससे गरीब मजदूर व किसानों के लिए उपयोगी व फायदेमंद है.
प्रमोद कुमार सागर जी ने छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार की विफलताओं के संबंध में कहा कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार हमेशा दलालों व माफियाओं को बढ़ावा दे रही है. जिसके चलते कोयला माफिया, रेत माफिया, पीएससी घोटाला, शराब घोटाला जैसे अनेक भ्रष्टाचार में कांग्रेसी नेता संलिप्त है, जिसकी ईडी की छापे और कार्यवाही से उजागर हुई है. भूपेश सरकार की शासन काल में महिलाओं के साथ अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार बढ़ती जा रही है. भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी व झूठ का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सरकार को जमकर कोसते हुए कहा चुनाव घोषणा पत्र में किये गए झूठे
वादों और गंगाजल की सौगंध खाकर जिस वादों से कांग्रेस की सरकार मुकर गाई है उसे याद दिलाते हुए भूपेश सरकार की नकामियों को बताया. इस मौके पर सरायपाली विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा जनसंघी श्री उग्रसेन साहू जनपद सदस्य मोहन चौहान अल्पकालिक विस्तारक राकेश मिश्रा, अजा मोर्चा मंडल महामंत्री नकुल चौहान ,रोहित साहू सुनील चौधरी,जमुना साहू ,काम पाल साहू ,अक्षय साहू कौशल साहू ,गणपति साहू टीकेलाल डड़सेना ,बाली साहू सुग्रीव साहू आदि कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे!