सरायपाली -/ समर्थन अभियान में मोदी के समर्थन में मिस्ड कॉल करवाए गए जनपद पंचायत अध्यक्ष सरायपाली श्रीमती कुमारी भास्कर सहित कई कार्यकर्ताओ ने लिया हिस्सा ।
सरायपाली
सरायपाली विधानसभा अन्तर्गत भाजपा मंडल बलौदा के शक्ति केंद्र किसड़ी में बूथ क्रमांक 235+36 बूथ अध्यक्ष रितेश प्रधान की उपस्तिथि में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर घर घर सम्पर्क से समर्थन अभियान के तहत ग्राम पंचायत किसडी में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुमारी भास्कर द्वारा अनेक घरों में जाकर नरेन्द्र मोदी जी के लोक जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर में लोगों से अवगत कराया गया ओर मोदी जी के समर्थन में 9090902024 में मिस्ड कॉल करवाया गया

जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष सरायपाली श्रीमती कुमारी भास्कर, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि धनेश्वर भास्कर, भाजपा जिला महामंत्री मंत्री प्रधान, लोक सभा मीडिया प्रभारी मनबोध मिरि, आईटी सेल सयोजक जागेश्वर चंद्रा , पृथ्वी राज कुम्हार, कूसो रात्रे, नरेन्द्र रात्रे, दोलामणि, पंचम रात्रे, किरण साहु, मिलन साहु, पप्पू रात्रे, विजय मेहेर, खिरसागर, मिठू सेठ, रामो साहु, नरसिंग रात्रे, महेंद्र साहु, घसिया तांडी, बसंती तांडी, बनवासी तांडी, बिलासिनी दीप, पिंकी कुम्हार, निलंद्री बाघ, चित्रो कुम्हार आदि लोगों से जन संपर्क हुआ।
