बसना -/ गुप्तांग में गहरी चोट पुलिस का कहना है कि संभवत मृतक की मृत्यु रोड एक्सीडेंट से हुई है लेकिन कुछ लोग इसको हथ्या की घटना भी बता रहे है पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है ।
बसना
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थना श्रीमती संगीता प्रधान पति रोशन नायक उम्र 21 वर्ष निवासी बिटांगीपाली थाना बसना ने रिपोर्ट दर्ज कराया की इसका पति रोशन नायक पिता भोज पाल नायक उम्र 29 वर्ष निवासी धानापाली दिनांक 24 जुलाई 2023 की रात्रि 10:00 बजे इसकी मांयके ग्राम बिटांगीपाली आया था और रात्रि करीब 3:00 सिगरेट पीने के लिए रोड तरफ गया था और अपनी पत्नी से पानी मांगा जब प्रार्थी या घर से पानी ला रही थी तो बड़े जोर की आवाज हुई और इसका पति रोड पर पढ़ा हुआ था जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना लाए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया

साथिया की रिपोर्ट पर थाना बसना में मर्ग क्रमांक 70/23 धारा 174 सीआरपीसी कायम कर जांच में लिया गया 100 पंचनामा के दौरान मित्र के दोनों हाथ के मुनि दाहिने जांघ के पास कमर में दाहिने पैर के घुटने में एवं गुप्तांग में गंभीर चोट लगा था मृतक का शव पंचनामा पश्चात शव का पीएम करा कर मृतक रोशन नायक के शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया है संभवत मृतक की मृत्यु रोड एक्सीडेंट से हुई है मर्ग की जांच जारी है ।
हालांकि कई लोगो का कहना है कि मामला हथ्या का है फिलहाल जांच चल रही है अब तो पीएम आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मामला हत्या है कि दुर्घटना का ।
