महासमुंद-/ तेज रफ्तार बस ने 8 से 10 मवेशियों को बुरी तरह रौंदा मौत बरसात आते ही मवेसिया मुख्यमार्गों पर ही डेरा जमा लेते है टोल टैक्स वसूलने वाली कम्पनी का क्या कोई जिम्मेदारी नही बनता है ?
महासमुंद /
महासमुंद जिले के NH 53 हाइवे बिरबिरा(तुमगांव) के पास बस की घटना सोसल मीडिया में वायरल वीडियो के अनुसार ठोकर महेन्द्रा का सवारी बस के किया है 8 से 10 मवेशियों को बुरी तरह रौंद दिया है घटना में पषुओ की दर्दनाक मौत हुवा है पहियों पर मवेसिया फसे हुए है पषुओ के ऊपर चक्के चढ़ गए यह घटना दिन का ड्राइवर सो के चला रहा था कि नसे में की इतने सारी मवेसी नजर नही आये बता दें कि हाइवे ने सवारी बसों की रफ्तार कुछ कम नही रहता है

हादसा का वीडियो देखें

जल्द पहुचाने और जगह सवारी उठाने के चक्कर मे नियमों को ताख में रख कर ड्रायविंग करते है अब देखने वाली बात यह होगी कि इस घटना के बाद बस चालक के ख़िलाप क्या कार्यवाही होगी और मुख्य मार्गो पर डेरा डालने वाले आवारा मवेशियों को हटाने की जिम्मेदारी क्या फोर लेन के ठेकेदारों की नही है आये दिन मवेशियों की मौत और मवेसियो के वजह से आम लोगो का भी जान जा रहा है इस और रोज लाखो करोड़ो का टोल टैक्स वसूलने वाली कम्पनी का क्या कोई जिम्मेदारी नही बनता है ।