बसना के खटखटी ओभरब्रिज के ऊपर से गिरा चलती ट्रक, दिन में होतो तो हो सकता था बड़ा हादसा लापरवाही नींद या तेज रफ्तार ?
बसना हेमन्त वैष्णव
बसना फोरलेन के खटखटी ओभर ब्रिज से एक ट्रक ऊपर से नीचे गिर गया हैं यह हादसा रात के लगभग 2 से 3 बजे के मध्य बताया जा रहा है बता दें अगर यह हादसा दिन में होता तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था यह पहली बार नही है जो ओभर ब्रिज के ऊपर से नीचे ट्रक गिरा है इसके पहले अगले वर्ष भी जगदीशपुर ओभर ब्रिज के पास एक ट्रक भी रात में गिरा था

फिलहाल ड्राइवर और फेल्फर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है हादसे का कारण अभी पता नही चला है कि आखिर ट्रक नीचे रेलिंग तोड़कर गिरा कैसे क्या ड्राइवर नशे में था नींद में या लापरवाही , या वाहन तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो गया था ।
