महासमुंद बसना /केबल पर पैर नही फसता तो बच सकता था जान विधुत पोल पर चढ़कर सुधारने के दौरान हुवा रात 9 बजे हादसा दर्दनाक मौत , सव लटक गया विधुत पोल पर सूचना के बाद पुलिस ने निकाला केबल पर पैर नही फसता तो बच सकता था जान
महासमुन्द जिले के बसना थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बाईरडीह में एक व्यक्ति का विधुत पोल में दर्दनाक मौत हुवा हो गया बसना थाना टीआई शिवा नंद तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार घटना कल रात की है जहां एक ग्रामीण मृतक का नाम उत्तम भोई विधुत पोल पर विधुत वायर सुधारने के दौरान ही विधुत पोल के ऊपर ही मौत हो गया टीआई शिवा नंद तिवारी ने बताया कि मृतक उत्तम भोई गांव में ही किसी किसी के घर का जाकर छोटी मोटी सुधार करता कल भी गांव में ही किसी के घर के बिजली खराब हो गया था और इसी दौरान मृतक उत्तम भोई रात को सुधार करने पोल पर चढ़ा था और विधुत पोल पर ही चिपक गया ।
सूचना के बाद रात 11 बजे पुलिस ने सव को निकाला घटना रात 9 बजे का बताया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि मृतक का पैर केबल में फस गया था इसी कारण नीचे नही गिरा नही तो नीचे गिरता तो जान भी बच सकता था पुलिस ने मर्म कायम किया हैटीआई शिवा नंद तिवारी ने कहा कि यह काम विधुत विभाग का है ग्रामीण स्वंय मिस्त्री ना बनें लाइन में कुछ फाल्ट होने पर विधुत विभाग को सूचना देने कहा गया है ऐसे कामो में जान माल का भी भारी नुकसान हो सकता है ।
