सरायपाली -/ दावेदारी में अब काँग्रेस से एक और युवा नेता का नाम दोनों ब्लॉक अध्यक्ष के समक्ष की दावेदारी , छत्तीसगढ़ में अब कांग्रेस से सितंबर में पहली सूची जारी होने की संभावना बताया जा रहा है ।
छत्तीसगढ़ में अब तक काँग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने एक भी उम्मीदवारों की सूची जारी नही की है लेकिन भाजपा ने अपने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुका है और अब सबकी निगाहें कांग्रेस के सूची पर टिकी है कि आखिर छत्तीसगढ़ में कब कांग्रेस पार्टी अपना प्रत्यासी घोषित करेगी फिलहाल सितंबर के पहले सप्ताह में काँग्रेस का पहला सूची जारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है फिलहाल हम बात करते है महासमुन्द जिले के सरायपाली विधानसभा सीट की यह सीट पिछले कई चुनाव से आरक्षित है और कभी भी किसी को दोबारा मौका नही देती है
सरायपाली विधानसभा सीट से वैसे तो दावेदारों की लंबी सूची है लेकिन इन दावेदारों में एक युवा नेता का नाम और जुड़ गया नाम है प्रीतम चतुर्वेदी जो पिछले कई सालों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े है और सरायपाली ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेन्द्र पटेल और भंवरपुर ब्लॉक अध्यक्ष सिदार के समक्ष सरायपाली विधानसभा सीट से दावेदारी पेश कर दिया है बता दें कि प्रीतम चतुर्वेदी युवा नेता है और को कांग्रेस के कार्यक्रमो में सक्रिय रहते है युवा वर्ग प्रीतम चतुर्वेदी को काफी पसंद करते है प्रीतम चतुर्वेदी का गृह ग्राम सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जमनीडीह जमदरहा से है प्रीतम चतुर्वेदी जनताओं के हक के लिए भी कई बार संघर्ष करते दिखाई देते है प्रीतम चतुर्वेदी ने कहा की भारी जन समर्थन मिल रहा है काँग्रेस अगर से अगर टिकट मिलटी है तो जीत दिलाने की बात कहा ।
