बसना -/ कांग्रेस से राजा देवेन्द्र के अलावा और कई लोगो ने दावेदारी ठोक दी है 2 जिला सदस्य भी शामिल जिनका पलड़ा भी भारी है ?
बसना विधानसभा छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े विधानसभाओ में से जाना जाता है जिसमे 2 ब्लॉक के गांव आते है जिसमे पिथौरा बसना और सरायपाली क्षेत्र के भी कुछ गांव सामिल है लेकिन सबसे अधिक पिथौरा क्षेत्र के गांव आते है पहले तो ऐसा लग रहा था की वर्तमान विधायक देवेन्द्र बहादुर के अलावा और किसी का नाम आ ही नही रहा था लेकिन अचानक बसना विधानसभा में कांग्रेस से कई लोगो ने आवेदन कर दिए है जनसम्पर्क में भी कोई स्थानीय नेता दिखाई नही दे रहे है ऐसा लग रहा है कि घोषणा पत्र और टिकट फायनल होने के बाद ही जनसम्पर्क होगा लेकिन इन बीच बसना विधानसभा से लगभग 12 लोगो ने बसना सांकरा और पिथौरा के ब्लॉक अध्यक्ष को अपना दावेदारी पेश कर दिए है जिनमे 2 जिला सदस्य है जिनका पलड़ा भारी है
बसना कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष के पास 5 लोगो ने बसना विधानसभा सीट के लिए दावेदारी पेश कर दिए है इनमें पहला नाम है वर्तमान विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह है और इनका पलड़ा तो सबसे भारी रहेगा ही कई बार जीत दिला चुके है और हारे भी है छत्तीसगढ़ की पहली सरकार में रहे मंत्री, चार बार बन चुके हैं विधायक।

लेकिन वर्तमान में इनका एक ही सिकायत है कि वे जनसंपर्क में नही रहते है आम आदमियों में इस बात को लेकर भारी नाराजगी है लेकिन उनके समर्थक प्रतिनिधियो का कहना है यह कोई बड़ी बात नही ।

वही दूसरा है नाम है नोविना अमृत जगत जो अभी वर्तमान में जिला सदस्य है इनको चुनाव में कांग्रेस से टिकट नही मिलने के कारण बागी होकर निर्दलीय लड़े और जिला सदस्य में जीते इनके पती अमृत लाल जगत जिला सहकारी बैंक में कई सालों से सेवा दे रहे है वे
भंवरपुर और बसना में जिला सहकारी बैंक में प्रबंधक का कार्य भाल सम्हाले । आदि वासी समाज का भी एक बड़ा हिस्सा इनके समर्थन में है जो राजा साहब से नाराजगी रखते है जिला सहकारी बैंक में काम करते करते क्षेत्र में काफी जान पहचान बना चुके है कांग्रेस और समाज के कार्यक्रम में काफी सक्रिय रहते है और लोगो के मदद के लिए भी जाने जाते है ।
वही भूमिका कत्थकार जो बिलाईगढ़ जनपद पंचायत से है वे भी बसना विधानसभा सीट से दावेदारी की है इनके अलावा राम कुमार नायक जो बीजेपी के भी दावेदारों में है टीकेन्द्र चौधरी चट्टी गिरोला से है ।
जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल ने भी बसना विधानसभा सीट से दावेदारी की है बता दें पहले उषा पटेल को पहले खल्लारी विधानसभा सीट से दावेदारी करने की बात सामने आ रहा था लेकिन वे बसना विधानसभा सीट के लिए दावेदारी पेश कर चुके है ।
सांकरा कांग्रेस अध्यक्ष रवि संकर कश्यप से मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल ने बसना विधानसभा सीट के लिए दावेदारी पेश कर दिए है बसना विधानसभा इनके अलावा टिकट के लिए , मुंशी राम प्रधान कोलता समाज से , अनंत सिंह वर्मा , कोलता समाज से किशोर साहू , अन्नू पटेल ,पंच राम यादव श्रीमती अनुभूमि राज पटेल , आरेन्द्र साहू कश्यप, सुरेश मालिक , रवि नायक पिरदा ने आवेदन किया है ।
अब देखने वाली बात यह होगी कि कांग्रेस पार्टी एक बार फिर महल से राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह को टिकट देगी या कोई नया चेहरा मैदान में उतारेगी ।