बसना / -/ बैंक में कामगाज ठप्प दिन भर बंद रहा बिजली हितग्राही हुए परेसान
बसना
बसना ब्लॉक के गडफुलझर बैंक ऑफ बड़ौदा में आज दिन भर काम काज ठप्प पड़ा रहा है बैंक का कोई भी काम नही हो पाया बैंक कर्मचारीयो ने जानकारी देते हुए बताया की आज गडफुलझर में बिजली बंद के कारण कुछ भी काम नही हुवा आस पास कई गांव से आये हितग्राही दिन भर भटकते रहे है बैंक कर्मचारियों ने बताया आज 10 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 30 मिनट तक समाचार लिखे जाने तक बिजली नही आया था बैंकिंग कार्य पुरिह प्रभावित नजर आया ।
